UP Assembly Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज सोमवार को मतदान जारी है। यहां 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। राज्य में विधानसभा की 403 सीटें हैं और सभी पर चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

लखनऊ (पीटीआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह शुरू हुआ है। इस चरण में 54 सीटों पर 613 उम्मीदवार मैदान में है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। खास बात यह है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और कई राज्य मंत्रियों के भाग्य का फैसला इस दौर में होगा। मतदान के सातवें और आखिरी 2.06 करोड़ लोग वोट देने के पात्र हैं। चकिया (चंदौली), रॉबर्ट्सगंज और दुद्धी (सोनभद्र) सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि बाकी क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान होगा ।


आज आखिरी चरण में इन जिलों में हो रहा है कि मतदान
इस चरण में जिन जिलों में मतदान होगा उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल हैं। कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र ने 2017 में बीजेपी को 29 सीटों पर जीत हासिल करते हुए देखा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को छह और सपा को 11 सीटें मिली हैं। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर में अपने लंबे समय के सहयोगी दिवंगत पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के लिए समर्थन जुटाने के लिए दुर्लभ उपस्थिति दर्ज की। लकी यादव मल्हानी सीट से मैदान में हैं।

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में ये चेहरे उतर रहे हैं मैदान में
मुलायम ने इससे पहले मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में अपने बेटे अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था। राज्य के पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण) के अलावा, चुनाव के अंतिम चरण में अन्य मंत्री अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रवींद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर सिंह पटेल (मरिहान-मिर्जापुर) हैं।


दारा सिंह चौहान के बेटे मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे
दारा सिंह चौहान, जिन्होंने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था और सपा में शामिल हो गए थे, मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस चरण में ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जद (यू) उम्मीदवार के रूप में, और मऊ सदर सीट से गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

Posted By: Shweta Mishra