उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए भाजपा पार्टी के राज्य मुख्यालय में पदाधिकारियों की एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव समेत तमाम मौजूदा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।


लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आज पार्टी के राज्य मुख्यालय में पदाधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक निर्धारित की है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे । यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, संगठन महासचिव सुनील बंसल, सह प्रभारी यूपी, महासचिव, राज्य मंत्री समेत पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव के लिए बेहद अहम बैठक
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बेहद अहम मानी जा रही बैठक आज शाम तक चलेगी। आज की बैठक में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी विधानसभा चुनाव समेत तमाम मौजूदा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। मुद्दों में राजभवन से जारी होने वाली विधान परिषद के लिए चार उम्मीदवारों की सूची में देरी शामिल है। अंतिम कैबिनेट विस्तार में भी देरी हुई है। सूत्रों के मुताबिक निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ संजय निषाद और सुहेलदेव राजभर पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर एक स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए हैं, इस पर भी चर्चा होगी। विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 312 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 39.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया। समाजवादी पार्टी (सपा) को 47 सीटें, बसपा ने 19 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस केवल सात सीटों पर जीत हासिल कर सकी थी।

Posted By: Shweta Mishra