यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं फाइनली रद कर दी गई हैं। इस बात का ऐलान यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया है। बात

लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनािथ बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं रद कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग का प्रभार संभालने वाले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की आधिकारिक रूप से घोषणा की। अतिरिक्त मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने भी बताया कि यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा रद कर दी गई है।

Uttar Pradesh 12th Intermediate Board Exams 2021 have been cancelled by the state government today: Deputy Chief Minister Dinesh Sharma

— ANI UP (@ANINewsUP) June 3, 2021

पिछले महीने कक्षा 10 की यूपी बोर्ड परीक्षा रद हुई थीं
राज्य में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 26 लाख उम्मीदवार पंजीकृत हैं। राज्य ने पिछले महीने कक्षा 10 की यूपी बोर्ड परीक्षा रद कर दी थी। राजस्थान में गहलोत सरकार ने भी कल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद कर दी हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते कई राज्य बोर्डों ने कक्षा 12 की परीक्षा रद कर दी है क्योंकि केंद्र सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोविड-19 महामारी के बीच सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद करने का फैसला किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान कहा था कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra