उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का दसवीं और बाहरवीं का रिजल्ट आ गया है। रिजल्ट को लेकर छात्रों में उत्साह काफी होता है। खासतौर पर टाॅपर बनने के लिए हर छात्र जी-तोड़ मेहनत करता है। इस बार इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने टाॅप किया। उन्हें 97 परसेंट अंक मिले।


कानपुर। बागपत के श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत के स्‍टूडेंट अनुराग मलिक ने इस साल यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप किया है। अनुराग मलिक को उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं इंटर की परीक्षा में सेकेंड टॉपर प्रयागराज के एस पी इंटर कॉलेज के प्रांजल सिंह बने हैं जिन्‍हें 96.00 प्रतिशत अंक मिले हैं। तीसरे स्‍थान पर औरैया के श्री गोपाल इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शुक्ला हैं जिन्‍होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।मार्च में हुईं थी परीक्षाएं


यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुई थीं और बोर्ड के नतीजों का सबसे लंबा इंतजार आज 27 जून को दोपहर बाद समाप्त होगा। कुल 24.96 लाख छात्र रेगुलर और 70,000 से अधिक छात्र प्राइवेट थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग तीन महीने से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस बार देश में इंटरमीडिएट या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के छात्रों की सबसे अधिक संख्या है। ऐसे में रिजल्ट को लेकर छात्र काफी उत्सुक हैं।पिछले साल 70 परसेंट छात्र हुए थे पास

बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को व्यक्तिगत रूप से और समग्र रूप से प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इस साल 74.63 फीसदी छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। इस साल, बोर्ड को उन लोगों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का विकल्प प्रदान करना था, जो पहली बार में परीक्षा पास करने में असफल रहे थे। यह पहले केवल कक्षा 10 के छात्रों के लिए था, हालांकि, महामारी के कारण, इन परीक्षाओं की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है।2020 में इंटरमीडिएट में ये रहे टाॅपर

स्टूडेंट का नाम नंबर प्रतिशत
अनुराग मलिक 485/500 97.0
प्रांजल सिंह 480/500 96.0
उत्कर्ष शुक्ला 474/500 94.8
वैभव द्विवेदी 472/500 94.4
आकांक्षा 470/500 94.0
गरिमा कौशिक 469/500 93.8
पूजा मौर्य 468/500 93.6
अंकुश राठौड़ 465/500 93.0
मनु मिश्रा 465/500 93.0
केशव 464/500 92.8
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari