सीबीएसई के साथ यूपी बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के चलते कोर्सेज में तमाम चेंज कर दिया है। करीब तीस फीसदी तक कोर्ट कम किया गया है। इसकी घोषणा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहले ही कर चुके थे लेकिन किस क्लास के कोर्स में से क्या हटाया गया है इसकी डिटेल जारी नहीं की गयी थी। सोमवार की शाम इसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। इससे यूपी बोर्ड के स्कूलों में भी मंगलवार से पढ़ाई की शुरुआत जोर-शोर से हो जायेगी।


प्रयागराज (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र अप्रैल से ही शुरू हो जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते मई महीने में आनलाइन क्लासेज चलाने की पहल की गयी थी। जून में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने और जुलाई-अगस्त में भी स्कूलों में रेग्युलर क्लासेज शुरू होने की संभावना कम होने पर कोर्स कम किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कोर्स कम करके डिटेल जारी कर दिये के बाद यूपी बोर्ड पर भी यह प्रेशर बढ़ गया था। पिछले सप्ताह डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने 30 फीसदी कोर्स कम करने की सूचना दी थी। इसके बाद से स्कूलों में नये पाठयक्रम के आने का इंतजार हो रहा था।अब शुरू हो जाएगी पढ़ाई
घोषणा होने के बाद भी यह पता नहीं था कि किस सब्जेक्ट से क्या कम किया जायेगा इससे स्कूलों के साथ छात्र में असमंजस की स्थिति में थे क्या पढ़ाया जायेगा और क्या नहीं? इसे लेकर कयास लग रहे थे बोर्ड ने शासन के निर्देश पर जून में ही शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय की देखरेख में पाठ्यक्रम घटाने के लिए बैठकें की थीं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अहम विषयों में पाठ्यक्रम कम करने व कक्षा नौ व 11 का सिलेबस घटाया गया है। बोर्ड प्रशासन ने विषयवार घटाए गए पाठ्यक्रम को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया हैडिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गईपाठ्यक्रम घटाने पर फाइनल डिसीजन लिया जा चुका है। कक्षा नौ से 12वीं तक कोर्स का पूरा डिटेल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। यह छात्रों के साथ शिक्षकों के लिए भी उपयोगी साबित होगा।दिव्यकांत शुक्लसचिव, यूपी बोर्डprayagraj@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra