सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह की पाली में होगा इम्तिहान

करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं देंगे

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल 2016 की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीख तय कर दी है। प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर तीन अगस्त को इम्तिहान होगा। अभ्यर्थियों ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। बोर्ड के अफसरों का दावा है कि 16 विषयों की परीक्षा में करीब 10 हजार 700 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल 2016 की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा कराने जा रहा है। परिषद सचिव शैल यादव ने बताया कि ¨हदी, प्रारंभिक ¨हदी, उर्दू, पंजाबी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, गृहविज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए), विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, प्रारंभिक गणित, संगीत (गायन), वाणिज्य, कला, कृषि व कंप्यूटर की परीक्षा तीन अगस्त को होगी। सभी जिला मुख्यालयों पर सुबह 7.30 से 10.45 तक इम्तिहान होगा। इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। परीक्षार्थी अपने पंजीकृत विद्यालयों से संपर्क स्थापित करते हुए प्रवेश पत्र प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। यूपी बोर्ड यह परीक्षा एक अगस्त को ही कराने की तैयारी में था, लेकिन विशेष माह में चल रहे धार्मिक आयोजनों से परीक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए तारीख बढ़ाकर तीन अगस्त कर दी गई है।

Posted By: Inextlive