यूपी बोर्ड एग्‍जाम में परीक्षा छोड़ने वाले 10 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स होंगे फेल।

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल माफियाओं के नकेल कसने का असर दिखाई देने लगा है। चौथे दिन ही परीक्षा से अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की संख्या दस लाख के आंकड़े को पार कर गई। सूबे में अब तक कुल 10 लाख 44 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी। नकल के लिए मशहूर जिलों में परीक्षा छोड़ने वाले जिलों में इस बार सबसे अधिक छात्रों ने परीक्षा से किनारा करना ही बेहतर समझा है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए इस बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बढ़ी सक्रियता ने नकल के भरोसे बैठे छात्रों के हौसले पस्त करना शुरू कर दिया है। जिसका असर बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिल रहा है।


फैक्ट फाइल

-दसवीं में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 6,24,473

-इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 4,20,146

-सूबे में यूपी बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले कुल छात्रों की संख्या 10,44,619

 

गाजीपुर में सबसे अधिक

बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक संख्या गाजीपुर जिले में है। यहां पर 64,858 स्टूडेंट्स ने अब तक परीक्षा छोड़ी है। जबकि टॉप टेन जिलों में आजमगढ़ में 64,777, बलिया में 56,342, अलीगढ़ में 45,458, फैजाबाद में 36,712, हरदोई में 34,181, मथुरा में 30191, मऊ में 30169, मैनपुरी में 26,297, इलाहाबाद में 25,899 और आगरा में 25,740 स्टूडेंट्स ने चार दिनों में बोर्ड परीक्षा से किनारा कर लिया।

 

पिछली बार पांच लाख ने छोड़ा था

वहीं अगर लास्ट ईयर की बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या पर नजर डाले तो यह आंकड़ा 5 लाख 35 हजार 496 रही। इस बार चार दिनों में ही परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा लास्ट इयर के मुकाबले दो गुनी हो गई है।

 

अब तक पकड़े गए 368 नकलची

यूपी बोर्ड परीक्षा में अब तक 386 नकलची पकड़े गए है। शुक्रवार को हाईस्कूल में इंग्लिश व इंटरमीडिएट में गणित के प्रश्नपत्र के दौरान कुल 186 नकलची सूबे में पकड़े गए। इसमें हाईस्कूल में पकड़े गए बालकों की संख्या 99 व बालिकाओं की संख्या 52 रही। इंटर में नकल करते हुए पकड़े गए बालकों की संख्या शुक्रवार को 22 व बालिकाओं की संख्या 13 रही।

 

इलाहाबाद में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई

यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान शुक्रवार को तीन छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़े गए। डीआईओएस के नेतृत्व में सचल दल की टीम शुक्रवार को मेजा के लक्ष्मीनारायण इंटर कालेज पहुंची। जांच के दौरान यहां पर मो। सोनू के स्थान पर मो। ताहिर, मनीष कुमार यादव के स्थान पर अतुल सिंह और वंदना यादव के स्थान पर चन्द्रा यादव परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। तीनों ही पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई।


गाजीपुर में सबसे अधिक

पिछले चार दिनों में बोर्ड परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के लिहाज से सबसे अधिक संख्या गाजीपुर जिले में है। जिलावार ब्योरा इस प्रकार है

 

जिला इतनों ने छोड़ा एग्जाम

गाजीपुर 64,858

आजमगढ़ 64,777

बलिया 56,342

अलीगढ़ 45,458

फैजाबाद 36,712

हरदोई 34,181

मथुरा 30191

मऊ 30169

मैनपुरी 26,297

इलाहाबाद 25,899

आगरा 25,740

Posted By: Inextlive