- अग्रसेन इंटर कालेज में परीक्षा के समय गायब होना गुरुजी को पड़ा मंहगा

- डीआईओएस ने परीक्षा से किया कार्य मुक्त

अग्रसेन इंटर कालेज में परीक्षा के समय गायब होना गुरुजी को पड़ा मंहगा

- डीआईओएस ने परीक्षा से किया कार्य मुक्त

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: बोर्ड परीक्षा के दौरान एग्जानिमेशन रूम से गायब रहना एक शिक्षक को महंगा पड़ा गया। अग्रसेन इंटर कालेज में सैटरडे को सुबह की पाली में परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही डीआईओएस अपने सचल दल की टीम के साथ निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान एक परीक्षा कक्ष में तैनात कक्ष निरीक्षक को न पाकर डीआईओएस ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिया। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान बरती गई लापरवाही को देखते हुए उन्होंने कालेज के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक का भी एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर इस प्रकार की लापरवाही बेहद गम्भीर विषय है। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी ना होने दें।

कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर

बोर्ड परीक्षा में सैटरडे को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में रसायन विज्ञान के पेपर में भी नकल माफियाओं के आगे प्रशासनिक तैयारी फेल नजर आयी। रसायन विज्ञान के पेपर के दौरान भी जिले के कई केंद्र ऐसे रहे, जहां नकल माफिया हावी रहे। दूसरी पाली में डीआईओएस की टीम ने कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सचल दल की टीम ने करछना के ब्रज मंगल सिंह इंटर कालेज में तीन स्टूडेंट्स को नकल करते हुए पकड़ा। जिसके बाद तीनों स्टूडेंट्स को रेस्टीकेट करने की कार्रवाई की गई। वहीं स्कूल के कक्ष निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी जारी कर दिए गए।

Posted By: Inextlive