परीक्षा से अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों पर नहीं लग पा रहा ब्रेक

इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान मंगलवार को 1163 ने छोड़ी परीक्षा

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले परीक्षार्थियों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। मंगलवार को भी इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान कुल 1163 और परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा से किनारा कर लिया। इसके बाद परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा अब तक 10, 65, 546 तक पहुंच गया। जबकि अभी कई विषयों की परीक्षाएं होना बाकी है।

अब तक पकड़े गए 1020 नकलची

बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को इंटरमीडिएट में नागरिक शास्त्र प्रथम प्रश्नपत्र, अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र केवल विज्ञान के परीक्षार्थियों की परीक्षा पहली व दूसरी पाली में हुई। इसमें प्रदेश भर में इंटरमीडिएट में 18 बालक व छह बालिका सहित कुल 24 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं। ऐसे में अब तक इंटर में 393 बालक, 115 बालिकाओं सहित कुल 1020 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष 18दिनों की परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से काफी कम है।

10, 65, 546 तक पहुंच गया है परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा

1163 परीक्षार्थियों ने मंगलवार को छोड़ी परीक्षा

1020 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं नकल करते हुए

393 बालक, 115 बालिकाएं हैं नकलचियों में शामिल

Posted By: Inextlive