यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जीआईसी को बनाया कलेक्शन सेंटर

ड्यूटी से नदारद दोनों पुलिसकर्मी , 97,803 स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर

यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए जीआईसी को बनाया कलेक्शन सेंटर

ड्यूटी से नदारद दोनों पुलिसकर्मी , 97,80फ् स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर

BAREILLY:

BAREILLY:

यूपी बोर्ड की परीक्षा के बाद मूल्यांकन प्रक्रिया की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में है। परीक्षा में नकल माफिया की सेंधमारी के बावजूद जिम्मेदारों ने मूल्यांकन प्रक्रिया की सुरक्षा के लिए कोई सबक नहीं लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जीआईसी को पेपर्स और आंसर शीट्स का कलेक्शन सेंटर बनाया है। यहां करीब एक लाख स्टूडेंट्स की आंसर शीट्स जांची जाएगी। पेपर्स और आंसर शीट्स सेफ रहें, इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से महज दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन यह सुरक्षा भी असल से ज्यादा औपचारिक ही साबित हो रही। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने ट्यूजडे को कलेक्शन सेंटर का इंस्पेक्शन किया, तो सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी नदारद दिखे। सुरक्षा में इस लापरवाही से एक लाख स्टूडेंट्स का भविष्य दांव पर लग गया है। क्म् मार्च से शुरू हुए हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम में क्फ्ब् सेंटर्स पर 97,80फ् स्टूडेंट्स शामिल हुए। ट्यूजडे को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने संकलन केन्द्र की सुरक्षा का जायजा लिया, तो संकलन केन्द्र पर कुर्सियां पड़ी थी, लेकिन पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। हालांकि, कोठरी में ताला लगा हुआ था, जिस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग की मुहर लगी हुई थी।

------------------

वर्जन

संकलन केन्द्र से पुलिसकर्मियों के नदारद होने का मामला गंभीर है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को इस लापरवाही से अवगत कराया जाएगा।

रामपाल यादव, जीआईसी प्रिंसिपल

Posted By: Inextlive