-यूपी बोर्ड बारहवीं का एग्जाम कल होगा खत्म, मूल्यांकन की तैयारी में जुटा बोर्ड

-कॉपियों का मूल्यांकन 16 से 26 मार्च तक प्रस्तावित, बनाये गये हैं आठ सेंटर

varanasi@inext.co.in

VARANASI

यूपी बोर्ड के दसवीं की परीक्षाएं पूरी तरह समाप्त हो चुकी हैं। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं छह मार्च को समाप्त हो रही हैं। बोर्ड अब मूल्यांकन की तैयारी में जुट गया है। कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से प्रस्तावित है। वहीं मूल्यांकन के लिए वाराणसी में आठ सेंटर्स बनाए गए हैं। बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं की कॉपियों का मूल्यांकन 10 दिनों के अंदर पूरा कर लेने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए 24 सौ एग्जामिनर्स बनाये हैं। लेकिन दस दिनों में कॉपियां जांचना किसी चैलेंज से कम नहीं है। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव सतीश सिंह के बताया कि एग्जामिनर्स की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। डीआइओएस डॉ। वीपी सिंह के मुताबिक तैयारी चल रही है।

यहां होगा मूल्यांकन

दसवीं : महाबोधि इंटर कालेज (सारनाथ), एओ मुस्लिम इंटर कॉलेज (लल्लापुर), कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटर कॉलेज, उदय प्रताप इंटर कॉलेज

बारहवीं : प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज (रामनगर), राजकीय क्वींस इंटर कालेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, जेपी मेहता नगर निगम इंटर कालेज

मूल्यांकन को बने सेंटर

जनपद 10वीं 12वीं योग

वाराणसी 04 04 08

Posted By: Inextlive