- एक ही दिन जारी होगा इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट

LUCKNOW: उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 15 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे। रिजल्ट जारी करने के लिए बोर्ड ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी हैं। डायरेक्टर अमर नाथ वर्मा ने बताया कि रिजल्ट पिछली बार की अपेक्षा दो दिन पहले जारी किया जा रहा है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की परीक्षा 15 दिन चली और नौ मार्च को खत्म हो गई। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 25 दिन चली और 21 मार्च को खत्म हुई। हाईस्कूल में 37 लाख 49 हजार 977 एवं इंटरमीडिएट में 30 लाख 43 हजार 057 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। पिछले वर्ष की अपेक्षा हाईस्कूल में दो लाख 51 हजार 547 एवं इंटर में एक लाख 18 हजार 289 यानी कुल तीन लाख 69 हजार 836 परीक्षार्थी बढ़े हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद होली का अवकाश होने से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 30 मार्च से शुरू हो सका। इसे 13 अप्रैल को पूरा होना था, लेकिन परीक्षकों की कमी से यह कार्य 20 अप्रैल को पूरा हुआ।

Posted By: Inextlive