28 नवंबर तक ही परीक्षा केन्द्रों की सूची फाइनल करने का था निर्देश

परीक्षा की तिथियों पर भी चुनाव आयोग का डंडा लटका हुआ है

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि अभी तिथियों को लेकर संशय बरकरार है, क्योंकि बोर्ड की ओर से जारी तिथियों पर फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से नोटिस आ गया है। इस बीच बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर चल रही व्यवस्थाओं ने भी बोर्ड मुख्यालय में बैठे अधिकारियों की टेंशन बढ़ा दी है। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर अभी तक सूबे के कई जिलों के परीक्षा केन्द्र ही फाइनल नहीं हो सके हैं। जबकि सूबे में 28 नवंबर तक ही सभी जिलों के केन्द्रों की सूची फाइनल करने का निर्देश दिया गया था। अब बोर्ड की ओर से ऐसे जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद शैल यादव का कहना है कि पत्र के माध्यम से सभी को सूची फाइनल करने को कहा गया है।

पावरफुल जिलों की अटकी सूची

बोर्ड परीक्षा के लिए केन्द्रों की सूची का काम अभी तक पुरा नहीं करने वाले जिलों की संख्या सूबे में नौ है। इसमें से ज्यादातर जिले सरकार में पकड़ रखने वाले नेताओं के हैं। इन जिलों में फिरोजाबाद, रामपुर, लखनऊ, खीरी, प्रतापगढ़, फैजाबाद, बहराईच, बलिया, गाजीपुर आदि शामिल हैं। इन जिलों में लगातार कई रिमांइडर भेजने के बाद भी अभी तक कोई खास रिस्पांस बोर्ड को नहीं मिला है। बोर्ड सचिव ने बताया कि लगातार ऐसे जिलों को निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से केन्द्र की सूची फाइनल नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि अगर अभी भी जिलों की ओर से केन्द्रों की सूची नहीं दी गई तो इस संबंध में शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा।

Posted By: Inextlive