इस बार यूपी बोर्ड इंटर के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 दिसंबर से शुरू होंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW: दो चरणों में होने वाले प्रैक्टिकल का पहला चरण 15 से 29 दिसंबर और दूसरा चरण 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक चलेगा। लखनऊ में प्रैक्टिकल एग्जाम पहले चरण में होंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने मंगलवार को सभी डीआईओएस को निर्देश जारी कर दिए हैं।किस चरण में कहां एग्जामपहला चरण 15 दिसंबर से 29 दिसंबर आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन, बस्ती मंडल।दूसरा चरण 30 दिसंबर से 13 जनवरी अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल। प्रैक्टिकल के लिए बनेगा सेंटर
इंटर के प्रैक्टिकल विषयों में निर्धारित पूर्णांक में से 50 प्रतिशत आंतरिक परीक्षक और 50 प्रतिशत मार्क वाह्य परीक्षक देंगे। वहीं, प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जो स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम सेंटर बनेंगे, वहां संबंधित विषयों के शिक्षक 50 प्रतिशत मार्क आंतरिक मूल्यांकन के और 50 प्रतिशत मार्क वाह्य परीक्षक देंगे। सभी स्टूडेंट्स के लिए खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्रैक्टिकल स्कूल स्तर पर प्रिंसिपल कराएंगे।

आठ साल के बच्चे ने मांगी दसवीं बोर्ड के लिए इजाजत

Posted By: Shweta Mishra