हाईस्कूल में रायबरेली की सौम्या व इंटरमीडिएट में बाराबंकी की साक्षी टॉपर

शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने जारी किया यूपी बोर्ड का रिजल्ट, टॉप फाइव में एक भी छात्र नहीं

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में लड़कियों ने डंका बजाया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में टॉप फाइव पोजीशन को कुल 19 छात्राओं ने आपस में शेयर कर लिया है। इसमें किसी छात्र की इंट्री भी नहीं हुई है। ओवरआल रिजल्ट में भी लड़कियों की सफलता का प्रतिशत लड़कों की अपेक्षा औसत छह फीसदी अधिक है। हाईस्कूल में रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी सर्किल की सौम्या पटेल और इंटर में बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर मीडिएट कालेज की साक्षी वर्मा ने टाप किया है। हाईस्कूल में कुल 87.66 प्रतिशत छात्र और इंटर में 87.99 फीसद छात्र सफल हुए हैं।

विबग्योर के छात्रों का हाईस्कूल में जलवा

हाईस्कूल में पहले और दूसरे स्थान पर रायबरेली के विबग्योर पब्लिक स्टडी सर्किल के ही तीन छात्र हैं। टापर सौम्या पटेल को 98.67 प्रतिशत (592/600) अंक मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर इकरा और उमराह महमूद को 98.17 प्रतिशत (589/600) अंकों के साथ सूबे में दूसरी पोजिशन को शेयर किया। प्रदेश में तीसरे स्थान पर कानपुर के शिवाजी इंटर कालेज की निशा साहू 97.83 (587/600) रहीं।

रानी लक्ष्मीबाई ने दिए इंटर के टॉपर

इसी तरह इंटर में भी पहले और दूसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी के तीन छात्र हैं। टापर साक्षी वर्मा को 98.20 प्रतिशत (491/500) अंक मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही प्रतिमा सिंह और सोनाली वर्मा को 98 प्रतिशत (490/500) अंक प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर कन्नौज के महेंद्र नीलम इंटर कालेज, तिर्वा की दिव्यांशी और महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की प्रेरणा वर्मा संयुक्त रूप से रहीं, जिन्हें 97.80 प्रतिशत (489/500) अंक हासिल हुए।

दोपहर में आया परिणाम

प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं यूपी बोर्ड के सभापति अमरनाथ वर्मा और सचिव शैल यादव ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 37 लाख 49 हजार 754 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 32 लाख 59 हजार 203 शामिल हुए थे। इनमें 28 लाख 56 हजार 998 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इंटर में 30 लाख 71 हजार 741 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 29 लाख 17 हजार 268 शामिल हुए। इनमें 25 लाख 66 हजार 772 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 64 हजार 901 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 75.07 रहा। इंटर में एक लाख 26 हजार 676 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 85.83 सफल रहे। हर साल की तरह इस बार भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। हाईस्कूल में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.11 और छात्रों का 84.82 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.48 तथा छात्रों का 84.35 है।

एक साथ परीक्षा, एक साथ रिजल्ट

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट लास्ट इयर की तरह ही इस बार भी एक साथ जारी किया गया। शिक्षा निदेशक ने बताया कि हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी, 2016 को एक साथ शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की 9 मार्च और और इंटरमीडिएट की 21 मार्च को संपन्न हुई। हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 11620 केंद्रों और इंटर की 11005 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 256 केंद्रों पर संपन्न हुआ जिसमें एक लाख 44 हजार परीक्षक लगाए गए।

Fact file

रिजल्ट हाईस्कूल

87.66 प्रतिशम

रिजल्ट इंटरमीडिएट

87.99 प्रतिशत

हाईस्कूल में सफल छात्राएं

91.11 प्रतिशत

हाईस्कूल में सफल छात्र

84.82 प्रतिशत

इंटरमीडिएट में सफल छात्राएं

92.48 प्रतिशत

इंटरमीडिएट में सफल छात्र

84.35 प्रतिशत

हाईस्कूल टॉपर

सौम्या पटेल

98.67 प्रतिशत

(विबग्योर पब्लिक स्टडी सर्किल, रायबरेली)

इंटरमीडिएट टॉपर

साक्षी वर्मा

98.20 प्रतिशत

(महारानी लक्ष्मीबाई इंटरमीडिएट कालेज, बाराबंकी)

ओवरआल रिजल्ट में टॉपर हाईस्कूल

आजमगढ़

ओवरआल रिजल्ट में टॉपर इंटरमीडिएट

बस्ती

Posted By: Inextlive