कोविड-19 लॉकडाउन चल रहा है और यूपी के छात्रों को 27 जून यांनी आज का इन्तजार काफी दिनों से था और लॉकडाउन की दहशत के बीच आज 27 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है तो आज कुछ ही समय में UP Board Result 2020 आने वाला है UP Board Result 2020 Date and Time: UPMSP कक्षा 10 और 12 के परिणाम 27 जून को घोषित किए जाएंगेयूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 परिणाम 2020 को यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर 27 जून को लगभग 12.30 बजे घोषित किया जाएगा।

कानपुर। कोविड-19 लॉकडाउन चल रहा है और यूपी के छात्रों को 27 जून यांनी आज का इन्तजार काफी दिनों से था और लॉकडाउन की दहशत के बीच आज 27 जून को यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है तो आज कुछ ही समय में UP Board Result 2020 आने वाला है

उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद या यूपी बोर्ड यूपीएमएसपी कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 27 जून को यानी आज दोपहर 12.30 बजे घोषित करेगा। छात्रों से निवेदन है की अगर आप UP Board Class Result के छात्र है और आप UP Board Class 10 Result और UP Board Class 12 Result यानी कक्षा 10 और कक्षा 12 की प्रतीक्षा कर रहे है तो आप परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।

कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं 18 फरवरी से आयोजित की गईं और लगभग 56 लाख छात्र इसमें शामिल हुए। COVID-19 लॉकडाउन के कारण परिणाम देरी से आए क्योंकि मार्च और अप्रैल के दौरान मूल्यांकन कार्य रुका हुआ था। COVID-19 महामारी के कारण, इस वर्ष यूपी बोर्ड ने छात्रों के लिए अपने सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ मार्कशीट की ई कॉपी उपलब्ध कराने और स्थिति सामान्य होने के बाद, बोर्ड ने मार्कशीट की एक हार्ड कॉपी उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
कैैैैसे देख सकते हैं अपना परीक्षा परिणाम

स्‍टेप 1: upresults.nic.in पर जाएं

स्टेप 2: यूपी बोर्ड 10 वीं रिजल्ट 2020 या यूपी 12 वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें

चरण 3: अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करें

चरण 4: स्क्रीन पर अपना यूपी बोर्ड परिणाम 2020 देखें

चरण 5: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 डाउनलोड करें

Posted By: Inextlive Desk