अंकों के साथ या बगैर अंकों के कापियों की अपलोडिंग पर फंसा है यूपी बोर्ड में पेच

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: परीक्षा टाइम से करा देने के मोर्चे पर सफल हो गये। फिक्स टाइमफ्रेम के भीतर रिजल्ट डिक्लेयर करने का टारगेट भी एचीव कर लिया। लेकिन, एक टारगेट अब भी एचीव नहीं हो सका है, वह है टॉपर्स की कापियां वेबसाइट पर अपलोड करने का। टारगेट था रिजल्ट डिक्लेयर होने के सात दिन के भीतर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाय। 19 दिन बीत चुके हैं और कोई अफसर अभी यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि इसे कब तक अपलोड किया जा सकेगा।

दुविधा में फंसा है बोर्ड

बोर्ड अगर बिना नंबर कापियों को अपलोड करता है तो इस पर लोग सवाल उठाएंगे

अगर बिना नम्बर के ही टापर्स की कापियां अपलोड करनी हैं तो टापर्स से बेहतर प्रश्नों के सही उत्तर लिखकर उसे ही अपलोड कर देना चाहिए

स्टूडेंट्स को यह कैसे पता चलेगा कि प्रश्न के उत्तर को टापर्स ने कैसे लिखा कि उन्हें पूरे अंक मिले

जब अंक ही प्रश्नों के उत्तर के साथ नहीं दिखेंगे तो स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकेगी

वहीं अगर प्राप्त अंकों के साथ कापियों को अपलोड किया गया तो बोर्ड के लिए सिरदर्द बढ़ जाएगा

एक ही प्रश्न के परीक्षक द्वारा अलग-अलग नंबर दिए जाते है

ऐसे में सही उत्तर मिलने के बाद भी कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स कोर्ट जाएंगे

जिससे बोर्ड की फजीहत होनी तय है

ऐसे में बोर्ड को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर इस दुविधा को कैसे दूर किया जाए

इस बारे में बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि कोशिश जारी है, शीघ्र ही टापर्स की कापियां अपलोड कर दी जाएंगी

कब तक अपलोड होने के प्रश्न पर बोर्ड के अधिकारी इंतजार करने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

क्यों लिया गया था फैसला

टॉपर्स की कापियां अपलोड होने से रिजल्ट ट्रांसपेरेंट रहेगा

यूपी बोर्ड के टॉपर्स सेलेक्शन पर बिहार जैसा कोई सवाल खड़ा न हो

पढ़ाई करने वाले बच्चे टॉपर्स की कापियां देखकर मोटीवेट होंगे

नेक्स्ट सेशन में एग्जाम देने वाले छात्रों को बेहतर गाइडेंस मिलेगा

टीचर्स भी कापियां चेक करने के दौरान एलर्ट रहेंगे

टापर्स की कापियों को अपलोड करने की दिशा में काम हो रहा है। अभी समय लगेगा। जैसे ही कापियां अपलोड होंगी, जानकारी दी जाएगी।

नीना श्रीवास्तव

सचिव, यूपी बोर्ड

29

अप्रैल को घोषित हुआ था यूपी बोर्ड का रिजल्ट

07

दिन के भीतर अपलोड होनी थी टॉपर्स की कापियां

19

दिन बाद भी स्पष्ट नहीं कब इसे अपलोड करेंगे

05

हाईस्कूल व इंटर के टॉपर्स की कापियां होनी थी अपलोड

Posted By: Inextlive