-यूजीसी ने दो कंपनियों को किया फाइनल

ALLAHABAD: स्टूडेंट्स की मार्कशीट को डिजिटल लॉकर पर अपलोड करने की तैयारियों में जुटे यूपी बोर्ड ने कवायद तेज कर दी। बोर्ड एग्जाम की वजह से ठंडे बस्ते में पड़ी पूरी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के लिए यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयास शुरू कर दिया। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो डिजिटल लॉकर तैयार करने और 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स के मार्कशीट को अपलोड करने के लिए यूजीसी की तरफ से दो कंपनियों को फाइनल किया गया है। इन्हीं दो कंपनियों में से किसी एक कंपनी को बोर्ड की तरफ से लॉकर तैयार करने का कांट्रैक्ट दिया जाएगा। इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही दिल्ली भी जाएगा। उसके बाद डिजिटल लॉकर तैयार करने का कार्य शुरू होगा।

भारत सरकार की वेबसाइट पर

ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब यूपी बोर्ड का लिंक भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई देगा। डिजिटल लॉकर तैयार होने के बाद उसका लिंक भारत सरकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद भारत सरकार की वेबसाइट पर जाकर कोई भी यूपी बोर्ड के लिंक के जरिए डिजिटल लॉकर पर पहुंचकर अपनी मार्कशीट को देख सकेगा और उसे डाउनलोड कर सकेगा।

Posted By: Inextlive