यूपी के आगरा में 34 यात्रियों को लेकर जा रही बस हाईजैक होने की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में पता चला कि बस मालिक का निधन हो जाने से फाइनेंस कंपनी ने बस को अपने कब्जे में लिया था। इस मामले में मुख्यमंत्री ने आगरा में जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ (आईएएनएस / एएनआई)। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह आगरा में हुई 'बस हाईजैक' की घटना पर रिपोर्ट मांगी है, जब एक फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने ईएमआई का भुगतान न करने के कारण 34 यात्रियों समेत एक बस को अपने कब्जे में ले लिया था। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने आगरा में जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मामले में कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अवस्थी ने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें झांसी में ड्राॅप कर दिया गया है, जहां से वे अपने-अपने गंतव्य को चले गए हैं।

#UttarPradesh Chief Minister #YogiAdityanath (@myogiadityanath) has sought a report on the 'bus hijack' incident that took place in #Agra on Wednesday morning when representatives of a finance company drove off with 34 passengers due to the non-payment of EMIs. pic.twitter.com/6eqmYItcDB

— IANS Tweets (@ians_india) August 19, 2020


फाइनेंस कंपनी के खिलाफ का निर्देश
यूपी के मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बस को अपने कब्जे में लेने वाली श्री राम फाइनेंस कंपनी को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस संबंध में आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया, ग्वालियर के तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है कि जिस बस में वे गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रहे थे उसे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने अगवा कर लिया। ऐसे में उनकी शिकायत के आधार पर अब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर एक्शन लिया जाएगा।
जानें बस हाईजैक का पूरा मामला
आगरा में तड़के ग्वालियर से आई बस को 34 सवारियों समेत हाईजैक किए जाने की सूचना ने शासन से लेकर प्रशासन तक के होश उड़ा दिए। मामले की जांच में बस मालिक द्वारा किश्तें न चुकाने का पता चला। बस के कंडक्टर राम विशाल पटेल ने संवाददाताओं को बताया कि वित्त कंपनी के लोगों ने उन्हें बताया था कि बस मालिक ने आठ किश्तों का भुगतान नहीं किया था और इसलिए वे बस ले जा रहे है। वहीं बस मालिक का कल निधन हो गया और अंतिम संस्कार किया जा रहा।

Posted By: Shweta Mishra