अब अगर किसी भी तरह की इमरजेंसी हो तो 100 की जगह 112 डायल करना होगा। दीपावली से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को इंटीग्रेटेड इमरजेंसी सेवा 112 का शुभारंभ कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। इस मौके पर सीएम ने सीनियर सिटीजंस की सुरक्षा पहल 'सवेरा' की भी शुरुआत की। सीएम ने पुलिसकर्मियों को और अधिक संवेदनशीलता से लोगों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी। महिला सुरक्षा पर चिंता जताते हुए योगी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की तरह महिलाओं के लिए भी हर थाना स्तर पर एक अलग सेल बननी चाहिए, जो महिलाओं से जुड़ी सभी समस्याओं को सुने। वीमेन पावर लाइन (1090), महिला हेल्पलाइन (112) और एंटी रोमियो स्क्वाड को महिला सेल से जोड़कर महिलाओं से जुड़े अपराधों में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए। सभी तरह की मिलेगी मदद
गोमतीनगर विस्तार स्थित यूपी 100 मुख्यालय में आयोजित समारोह में योगी कहा कि सभी तरह की इमरजेंसी सेवाओं के लिए अब अलग-अलग नंबर नहीं मिलाने पड़ेंगे। 112 नंबर मिलाने पर ही सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कहाकि कुछ समय तक डॉयल 100 भी काम करता रहेगा लेकिन, लोगों को 112 नंबर ही याद करना चाहिए। 112 नंबर से फायर, एंबुलेंस सेवा 108 या 102, 1090 या महिला हेल्पलाइन 181, सीएम हेल्पलाइन व एसडीआरएफ को जोड़ा गया है। योगी ने कहा कि कब, कहां और किस समय पीआरवी की मौजूदगी हो, इसका रूट चार्ट भी तैयार करने की जरूरत है, जिसकी जानकारी जिले व थाने स्तर को भी होनी चाहिए। बुजुर्गों को मिलेगी मददयोगी ने कहा कि कई परिवार ऐसे होते हैं, जहां बुजुर्ग घर में अकेले रहते हैं और उनका कोई सहारा नहीं होता है। पुलिस में पंजीकरण से किसी आपात स्थिति में ऐसे बुजुर्गों को काफी मदद मिलेगी। योगी ने कहा कि कुंभ मेला, अप्रवासी भारतीय सम्मेलन और लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने खुद को साबित किया है। कार्यक्रम में होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान, मेयर संयुक्ता भाटिया, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य देवेश चतुर्वेदी, डीजीपी ओपी सिंह, एडीजी यूपी 100 असीम अरुण व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनको मिला सम्मान समारोह में सीएम ने इमरजेंसी सेवा में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित भी किया। संवाद अधिकारी प्रिया कश्यप, उर्मिला जोशी, संप्रेषण अधिकारी शमनी यादव, अपर्णा चौहान, 11 बार पीआरवी आफ द डे का अवार्ड जीत चुके गौतमबुद्ध नगर के पीआरवी कमांडर राजेंद्र सिंह और पांच बार पीआरवी आफ द डे का खिताब जीत चुके मथुरा के पीआरवी कमांडर राकेश कुमार को सीएम ने सम्मानित किया। lucknow@inext.co.in

Posted By: Shweta Mishra