उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने पहुंचे हैं। बता दें कि इसके पहले कल उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

नई दिल्ली (एएनआई)। अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दाैरान उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक करीब 1 घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में आदित्यनाथ ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में संभावित बदलावों के बारे में प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। बता दें कि आदित्यनाथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ऐसी अटकलें हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेगी।अगले साल होने वाले चुनावों के साथ भाजपा ने पंचायत चुनावों के परिणाम और कोविड​​​​-19 स्थिति से निपटने के लिए कुछ वर्गों के बड़बड़ाहट के मद्देनजर अपने नेताओं से प्रतिक्रिया मांगकर राज्य में पार्टी को मजबूत करने का फैसला किया है।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets Prime Minister Narendra Modi at his official residence in New Delhi pic.twitter.com/pPci0binPy

— ANI (@ANI) June 11, 2021


बीएल संतोष सिंह इन दिनों यूपी की राजधानी में माैजूद
पार्टी ने योगी आदित्यनाथ सरकार में अपने राज्य के नेताओं और मंत्रियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर एक रणनीति तैयार करने, राज्य सरकार की छवि को मजबूत करने और राज्य में मुद्दों को हल करने का भी निर्णय लिया है। इन प्रयासों का उद्देश्य पार्टी और सरकार के बीच समन्वय में सुधार करना भी है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष इस सप्ताह की शुरुआत में लखनऊ पहुंचे। इस दाैरान कुछ मंत्रियों और नेताओं के साथ आमने-सामने बैठक चुनाव को लेकर बात की। इस दाैरान राधा मोहन सिंह भी माैजूद थे।
पार्टी नेताओं के बीच समन्वय की कमी जैसे मुद्दे उठाए
बैठक में कई नेताओं ने कोविड ​​​​-19 से निपटने, लोगों के बीच मोहभंग और सरकार और पार्टी नेताओं के बीच समन्वय की कमी जैसे मुद्दे उठाए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं। भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी। 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा में, प्रमुख दलों में भाजपा के 309 विधायक, सपा के 49, बसपा के 18 और कांग्रेस के 7 विधायक हैं।

Posted By: Shweta Mishra