उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने बाघंबरी मठ स्थित आवास पर महंत नरेंद्र गिरी को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कल सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित बाघंबरी मठ के कमरे में पाया गया है। ऐसे में आज उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि घटना (अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु) के संबंध में कई साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीआईजी प्रयागराज समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है।

Prayagraj: UP CM Yogi Adityanath pays last respects to President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at his Baghambari Math located residence. pic.twitter.com/fNNMMRtGaP

— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021


डिप्टी सीएम बोले हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार
सीएम योगी के अलावा यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार हर तरह की जांच कराने को तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सीबीआई जांच के लिए भी तैयार हैं। सरकार अखाड़ा परिषद की मांगों से मुंह नहीं मोड़ेगी, चाहे वे कुछ भी हाे।

Prayagraj: UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya pays last respects to President of Akhil Bharatiya Akhada Parishad, Mahant Narendra Giri, at his Baghambari Math located residence.
The Mahant was found dead at the residence last evening. pic.twitter.com/vLaK3y8VZf

— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021
सरकार इस मामले को लेकर गंभीर
वहीं महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले पर यूपी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ने कहा कि सरकार पहले से ही सख्त और त्वरित कार्रवाई कर रही है। हमारे सीएम महंत के अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इसलिए, सरकार गंभीर है और सरकार जांच में गंभीर होगी। जांच जारी है इसलिए हम सभी को रिपोर्ट और विशेष रूप से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करे। वहीं अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी जांच होगी।

Investigation is on so we should all wait for report & particularly forensic report. Based on that Police will take further action & those who need to be arrested will be arrested. Those who've been arrested will be probed: UP Min Sidharth Nath Singh on Mahant Narendra Giri death pic.twitter.com/rktdTXos41

— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2021
आनंद गिरी के खिलाफ मामला दर्ज
बतादें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अन्य शिष्य अमर गिरी पवन महाराज द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। महंत नरेंद्र गिरि की माैत के बाद उनके शिष्य आनंद गिरी को हिरासत में लिया गया है। हालांकि महंत आनंद गिरी ने इस आरोप को एक 'साजिश' करार दिया है।

Posted By: Shweta Mishra