यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार रात एक सब-इंस्पेक्टर की पिस्ताैल से गोली चल गई थी। गोली पास बैठे दूसरे सब-इंस्पेक्टर को लगी थी और उपचार के दाैरान उसकी माैत हो गई है। पुलिस ने आरोपी सब-इंस्पेक्टर को अरेस्ट कर लिया।

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सहयोगी की पिस्तौल से चली गोली से कथित रूप से घायल सब-इंस्पेक्टर (एसआई) की मौत हो गई। इस संबंध में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि बीबी नगर पुलिस स्टेशन में तैनात सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के पेट में गोली लगी थी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह पुलिस क्वार्टर में रह रहे थे। इस दाैरान कल रात उनके सहयोगी सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह उनके कमरे में गए। थोड़ी देर बाद नरेंद्र सिंह की पिस्तौल से गोली चली और वह सब-इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह के पेट में जा लगी। गोली लगने से बिजेंद्र दर्द से तड़पने लगा।

सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

इस दाैरान सब-इंस्पेक्टर नरेंद्र एक अन्य सिपाही के साथ बिजेंद्र को अस्पताल ले गया। यहां उसने अपने सहयोगियों से कहा कि वह थाने से कुछ पैसे लेने जा रहा है। इसके बाद बिजेंद्र का अस्पताल में निधन हो गया। एसएसपी संतोष कुमार ने बतााय कि हमने तुरंत आरोपी नरेंद्र सिंह की तलाश शुरू कर दी। हापुड़-गाजियाबाद मार्ग पर पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में नरेंद्र सिंह का कहना है कि उसकी पिस्ताैल से गोली दुर्घटनावश चली थी।

Posted By: Shweta Mishra