Meerut : उमंग शर्मा की शानदार पारी और कानपुर के आयुष पाठक की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर यूपी ने बंगाल पर जबरदस्त पलटवार किया है. भामाशाह पार्क में चल रहे कर्नल सीके नायडू अंडर 25 ट्राफी टूर्नामेंट में बंगाल के पहली पारी के स्कोर 365 के जवाब में यूपी की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 165 रन बना लिए. यूपी की ओर से उमंग शर्मा 54 रन और कप्तान प्रशांत गुप्ता 11 रन बनाकर नाबाद हैं.


शानदार शुरुआत


यूपी टीम बंगाल टीम के 365 रन के स्कोर को पीछे छोडऩे का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी। पहले ही ओवर में यूपी के ओपनर बल्लेबाज दिग्विजय सिंह ने कवर्स पर चौका मारकर अपने इरादे जता दिए। दूसरी एंड पर खड़े आयुष पाठक ने भी शुरू से अपने हाथ खोलने शुरू कर दिए। लेकिन 12 रन के स्कोर पर दिग्विजय सिंह (7) अंपायर के गलत डिसीजन का शिकार हो गए। दिग्विजय सिंह को संजीत ने विकेटकीपर श्रीवत्स के हाथों कैच कराया। वन डाउन क्रीज पर उतरे मेरठ के उमंग शर्मा ने संयम के साथ बल्लेबाजी करनी शुरू की, लेकिन कानपुर के आयुष पाठक ने अपनी विस्फोटक पारी जारी रखी और संजीत सरदार की गेंद पर स्टेट में छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया। आयुष यहीं नहीं रूके और पारी के 20वें ओवर में स्पिनर एजाज अंसारी के ओवर में दो चौके और एक छक्का मारकर यूपी की पारी को आगे बढ़ाया। यूपी के 130 रन के स्कोर पर आयुष अपना संयम खो बैठे और ऑफ स्पिनर एजाज अंसारी की गेंद पर कवर्स में खड़े पूरब जोशी को कैच थमा बैठे। आयुष ने 69 गेंद में तीन छक्के और 10 चौको की मदद से 81 रन बनाए।उमंग ने संभाला मोर्चा

इसके बाद मोर्चा संभाला मेरठी उमंग शर्मा ने बड़ौदा के खिलाफ 41 रन बनाने वाले उमंग ने अपने एक-एक शॉट से अपनी परिपक्वता का परिचय दिया। उमंग ने 33वें ओवर में प्वाइंट क्षेत्र में चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच प्रशांत गुप्ता ने भी एजाज अंसारी की गेंद पर स्टेट में गगन चुंबी छक्का मारा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने 35 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए। उमंग 54 और प्रशांत गुप्ता 11 रन बनाकर नाबाद हैं।बंगाल का वार

इससे पहले बंगाल ने दूसरे दिन छह विकेट के नुकसान पर 242 रन से आगे खेलना शुरू किया। यूपी के गेंदबाजों को दूसरे दिन भी नमी का फायदा नहीं मिला। बंगाल के बल्लेबाज आलोक और अमित संयम से बल्लेबाजी करते रहे और सातवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी कर ली। इस बीच अमित मेहरा(23) अक्षदीप की गेंद पर विकेटकीपर जाहिद को कैच दे बैठे। इसके बाद एजाज अंसारी ने आलोक का अच्छा साथ दिया। इस बीच आलोक ने अपना अर्धशतक पूरा किया। एजाज अंसारी ने भी 15 रन के निजी स्कोर पर अक्षदीप की बाहर जाती गेंद को छेड़ दिया और गेंद बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर जाहिद के दस्तानों में समा गई। लंच तक बंगाल ने आठ विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। लंच के बाद कप्तान प्रशांत गुप्ता ने अरूण लाल (3) को विकेट के पीछे कैच कराया। आखिरी विकेट अमित मिश्रा ने आलोक शर्मा को भरत अवस्थी के हाथों कैच करा कर लिया। यूपी की ओर से अमित ने तीन विकेट लिए।यूपी के लिए तीसरे दिन का पहला सत्र बेहद महत्वपूर्ण है। यूपी अगर पहला सत्र संयम से निकाल लेती है, तो फिर यूपी मैच में पकड़ बना लेगी। जबकि बंगाल तीसरे दिन जल्दी विकेट गिराकर यूपी पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। 'बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया है। हालांकि बंगाल ने अच्छा स्कोर खड़ा कियाा है। यूपी ने अच्छा पलटवार किया है। आयुष पाठक और उमंग तारीफ के काबिल हैं.'- प्रशांत गुप्ता, कप्तान यूपी'विस्फोटक बल्लेबाजी ही मेरा नेचुरल गेम है। मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरा लक्ष्य खराब गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना था। मैं सात साल बाद कोई बोर्ड ट्राफी मैच खेल रहा हूं। मेरे पर दबाव था और मैं खुश हूं मैने अच्छा किया.'- आयुष पाठक, यूपी बल्लेबाज

Posted By: Inextlive