उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने 500 मेगावाट की खरीद के लिए टैरिफ की मंजूरी दे दी है। अब यूपी में इसी दर से सोलर पावर से पैदा हुई बिजली खरीदी जाएगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश में स्थापित सौर ऊर्जा उत्पादन की इकाइयों से पावर कारपोरेशन 3.17 से 3.23 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने यूपीनेडा और पावर कारपोरेशन की याचिका पर 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा के खरीद करार और टैरिफ को मंजूरी दे दी है।अब तक के मिनिमम रेट नियामक आयोग ने यह अनुमोदन 20 से 140 मेगावाट तक की परियोजनाओं के लिए दिया है। आयोग द्वारा सौर ऊर्जा की अनुमोदित दरों में यह अब तक के मिनिमम रेट हैैं। गैर परंपरागत स्रोतों से खरीदी जाने वाली ऊर्जा के क्रम में इसे महत्वपूर्ण निर्णय ठहराते हुए इससे जहां वितरण निगमों की बिजली खरीदने की लागत में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं पावर कारपोरेशन की लक्ष्य प्राप्ति में सहायक बनने के साथ नई दरें प्रदेश की सौर ऊर्जा दोहन में भी लाभदायक होंगी।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma