- पुलिस, उड़नदस्तों जब्त की 101.66 करोड़ की धनराशि

- 36.54 करोड़ रुपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क ली। शराब जब्त

- 32.37 लाख लोग किए गए पाबंद

-19216 के खिलाफ गैरजमानती वारंट

LUCKNOW: चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से पिछले एक माह में आयोग के निर्देश पर 712 हथियार जब्त करते हुए 823 लोगों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। साथ ही 8.32 लाख हथियार जमा कराए गए हैं। इसके अलावा 179 असलहों के कारखानों को भी सीज किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वायड, पुलिस, व आयकर टीमों ने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है।

32 लाख पाबंद

टी वेंकटेश ने बताया कि आईपीसी की धारा 107,116 के तहत 17.95 लाख व धारा 116 के तहत 14.41 लाख सहित कुल 32.37 लाख लोगों को पाबंद किया गया है। 19,216 के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट के सापेक्ष 18,213 को वारंट तामील कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभिन्न टीमों द्वारा प्रदेश भर में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए है। सरकारी व निजी संपत्ति से 23.03 लाख वाल राइटिंग, पोस्टरए बैनर्स आदि को हटाकर 773 मामलों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जबकि लाल नीली बत्ती मामले में 33418 प्रकरणों में 1516 लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने व मतदाताओं को लालच देने के मामले में 486 मामलों में कार्यवाही करते हुए अब तक 379 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा अवैध मीटिंग व रैली के मामलों 54767 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3062 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।

12.90 लीटर शराब जब्त

आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 36.54 करोड़ रूपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क लीटर देशी विदेशी शराब व बियर जब्त की गयी है। आबकारी विभाग द्वारा रविवार को 48,945 देशी, 4,742 विदेशी बल्क लीटर शराब एवं 02 लीटर बीयर तथा पुलिस विभाग द्वारा 17,701 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है।

Posted By: Inextlive