- डीएम एसएसपी ने मातहतों संग की बैठक, चुनाव की तैयारियों के सन्दर्भ में पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने का दिया निर्देश

- हर विधानसभा क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी के लिए बनाई गई तीन तीन टीमें, डेली शाम को देनी होगी रिपोर्ट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चुनावी बिगुल बजने के साथ ही अधिकारी भी अब वोटिंग को सकुशल पूरा कराने के लिए जोर शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। इस क्रम में गुरवार को डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्र और एसएसपी नितिन तिवारी ने विधानसभा चुनावों को लेकर मातहतों संग बैठक की और सख्त निर्देश दिए। डीएम ने साफ किया कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं कि जायेगी। उन्होंने सरकारी एवं अ‌र्द्धसरकारी भवनों की दीवारों पर प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा की गई वॉल राइटिंग पर 24 घंटे के अंदर सफेदी कराने का नगर निगम को निर्देश दिया है। चुनाव तक शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर थाना क्षेत्र में प्रतिदिन फ्लैग मार्च कराने का निर्देश भी दिया गया।

निगरानी हो गई शुरू

इस सन्दर्भ में बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने बताया कि दीवारों पर लिखी इबारत को हटाने के बाद अगर दोबारा उन स्थानों पर चुनाव प्रचार संबंधी चीजें लिखी गयीं तो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में संबंधित व्यक्ति के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई जायेगी। रायफल क्लब सभागार में बैठक के बाद सभी अधिकारियों को चुनाव तैयारियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया कि कैंडिडेट्स के चुनावी खर्चो पर पैनी नजर रखे जाने के लिए मुख्य कोषाधिकारी को व्यय लेखा टीमों संग पूरी तरह सक्रिय किये जाने का निर्देश दिया है। एडीएम आपूर्ति कार्यालय में इसके लिए कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है।

ये है तैयारी

- आचार संहिता को लेकर सख्ती हो गई शुरू

- बनाये गए कंट्रोल रुम में फोन नंबर 2505114 पर 24 घंटे में कभी भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है

- कन्ट्रोल रूम में वायरलेस सेट लगवाये जाने का भी निर्देश दिया गया है

- सार्वजनिक स्थानों, विद्युत एवं

टेलीफोन के पोल्स पर लगे प्रचार सामग्रियों को युद्वस्तर पर अभियान चलाकर हटवाये जाने का निर्देश दिया - हर रिर्टनिग अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता केउल्लंघन से संबंधित अपने-अपने क्षेत्र की निर्धारित प्रोफार्मा रिर्पोट डेली शाम सात बजे तक मुख्य विकास अधिकारी ऑफिस में देनी होगी

- जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक तीन फ्लाईग स्क्वायड एवं तीन स्टैटिक सर्विलांस टीमें 24 घंटे गश्त पर रहेंगी

- प्रचार सामग्रियों को हटाये जाने के साथ इसकी वीडियोग्राफी कराये जाने का भी निर्देश दिया

- 12 जनवरी को मतदाता सूची को बूथों पर प्रकाशित किये जाने का भी निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive