Agra: राजनीतिक में बाहुबल के अलावा धनबल का भी बहुत बड़ा महत्व माना जाता है. पहले चरण के उम्मीदवारों में आगरा के कांग्रेस प्रत्याशी नजीर अहमद सबसे बड़े करोड़पति प्रत्याशी हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में 211 करोड़ की संपत्ति का खुलासा किया है. आज वेस्ट यूपी के 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण की 73 सीटों पर 836 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें 766 पुरुष और 70 महिला उम्मीदवार हैं.


- प्रथम चरण चुनाव 15 जिले 73 सीटें 836 प्रत्याशी

धनबल में बीएसपी सबसे आगेधनबल के मामले में बीएसपी सबसे आगे है। पहले चरण की 73 सीटों पर बसपा के 90 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं बीजेपी के 84 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सपा के उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें 78 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 75 फीसदी और रालोद के 72 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। 836 उम्मीदवारों में से 650 उम्मीदवारों ने अपना पैन फाइल किया है, जबकि 186 ने पैन फाइल नहीं किया है।

Posted By: Inextlive