सेंट जोसेफ स्कूल से शुरू होकर रैली बुद्धा अस्पताल, सिटी माल होते हुए स्कूल पहुंची

GORAKHPUR: सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वुमेन कैंपस एनएसएस वालंटियर्स ने कार्यक्रम समन्वयक प्रो। अजय कुमार शुक्ला व प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर मर्लिन जान के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली। इसमें प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि मतदाता को यह समझना जरूरी है कि उसकेएक मत में कितनी ताकत है। कुछ नागरिकों की निष्कि्त्रयता के कारण मतदान का प्रतिशत कम रह जाता है, जिसकी वजह से 25 से 30 प्रतिशत मत पाने वाला व्यक्ति हम सबका भाग्य विधाता हो जाता है। आप सभी इस तरह के नारे से समाज को जागरूक करें कि 'सारे काम छोड़ दो, 4 मार्च को वोट दो.'

नारों को सराहा

प्रिंसिपल मर्लिन जान ने वालंटियर्स द्वारा दफ्ती पर तैयार नारों की सराहना की और इस बात पर आशा व्यक्त की कि आप सभी मतदान के लिए जागरूक के कार्य में अहम साबित होंगे। रैली ने महाविद्यालय परिसर से बुद्धा अस्पताल, होटल पार्क रेंजसी, सिटी माल होते हुए लगभग 1.5 किमी दूरी तय की।

Posted By: Inextlive