BAREILLY: 15 फरवरी वेडनसडे को होने वाले विस चुनाव के बाबत डीएम सुरेंद्र सिंह ने सभी मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया है. उन्होंने बताया कि किसी भी पोलिंग बूथ पर सबसे पहले वोटिंग करने वाले मतदाता को जागरूक मतदाता के तौर पर सम्मानित किया जाएगा जिसकी रिपोर्ट पोलिंग प्रक्रिया समाप्त होने के बाद तैयार की जाएगी. कहा कि मतदाता खुद और अपने परिवार को मतदान कराने के लिए किसी भी वाहन का प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि वाहन को मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर खड़ा करना होगा.

- जागरूक मतदाताओं की रिपोर्ट चुनाव बाद की जाएगी तैयार

-मतदान में बाधा डाले तो एनएसए की कार्रवाई
एनएसए की होगी कार्रवाई

मतदान में बाधा डालने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, किसी वोटर्स की ऊंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही को शाम 5 बजे से पहले मिटाए जाने की सूचना पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रत्याशियों को तीन वाहन और प्रत्येक वाहन में 5 व्यक्ति से ज्यादा के सफर करने पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही, वोटर्स को सचेत किया है कि एपिक यानि वोटर आईडी अगर धुंधली या खराब है तो साथ में निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 13 पहचान पत्रों में कोई भी पहचान पत्र अपने पास जरूर रखें।

Posted By: Inextlive