एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन औवेसी ने बताया सपा-भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू

ALLAHABAD: सपा और भाजपा के अन्दरुनी गठबंधन के चलते पहली बार ऐसा हुआ था, जब कोई भी अल्पसंख्यक यूपी से लोकसभा में नहीं पहुंचा। सपा सरकार 2012 के चुनाव में अल्पसंख्यकों से झूठे वादे करके सत्ता में आई, बाद में मुसलमानो को इसी सरकार ने तोहफे में 450 दंगे दिये। यह बात आल इंडिया मजलिस- ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद बैरिस्टर असदउद्दीन औवेसी ने कही। औवेसी शहर दक्षिणी से प्रत्याशी अफजाल मुजीब के समर्थन में वसियाबाद तिराहा पर चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।

सीओ हत्याकांड पर उठाया सवाल

उन्होंने दादरीकांड और प्रतापगढ़ में मारे गये यूपी पुलिस के सीओ जियाउल हत्याकांड का जिक्र विशेष तौर पर किया। उन्होंने सपा और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया। कहा कि वे अपनी पार्टी को स्व। कांशीराम की तर्ज पर चलायेंगे। सभा में प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, प्रदेश महासचिव सैयद रफत जुबैर रिजवी, जिलाध्यक्ष मसूद आलम, जिला महासचिव मुजीबुर्रहमान, जिला सचिव शादाब अली, सुहेल अहमद एडवोकेट, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन मीडिया प्रभारी आरिफ इकबाल एडवोकेट ने किया।

Posted By: Inextlive