पत्रकारों से बातचीत में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुनाई खरी खरी

ALLAHABAD: यूपी के सीएम अखिलेश यादव सही कहते हैं। वे जमीन से जुड़े नेता है। सपा के लोगों ने अपने पूरे कार्यकाल में जमीन ही तो कब्जाई है। चुनाव आया तो सपा ने उस कांग्रेस से गठबंधन कर लिया। जिसने नारा दिया था 27 साल यूपी बेहाल। अब ये लोग मिलकर आने वाले और पांच साल यूपी को बेहाल रखने का सपना देख रहे हैं। लेकिन उनके ये ख्वाब कभी पूरे नहीं होंगे। ये कहना है अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का, वे पत्रकारों से होटल ग्रैंड कांटिनेंटल में रुबरू हो रही थीं।

यूपी में एनडीए को प्रचंड बहुमत

पत्रकारों से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने सपा, बसपा और कांग्रेस को भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी बताया। जिसने यूपी को खोखला बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अपना दल समेत एनडीए पूर्ण बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। जिससे विरोधी घबराये हुये हैं। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को बाहरी बताये जाने पर तंज कसते हुये कहा कि लोगों के पीएम पर विरोधी धड़ा कोई भी आरोप लगा पाने की स्थिति में नहीं है। कहा कि भले ही सीएम ने अपने हाथ में कमान ले ली हो। लेकिन, सपा का अपना कोई चरित्र नहीं है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए सत्ता में आने के बाद ठोस कार्य योजना के साथ यूपी का विकास करेगी।

Posted By: Inextlive