पिछले चुनावों के मुकाबले दिखाई दिलचस्पी, बड़ी तादाद में पहुंची वोट करने

BAREILLY:

इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में पिछली बार से अलग रहा। चुनाव में इस बार जहां महिला वोटर्स के आंकड़ों में पिछली बार के मुकाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं वेडनसडे को वोट देने के मामले में भी महिलाओं ने पुरुषों जैसी ही दिलचस्पी दिखाई। इनमें मुस्लिम महिलाओं की तादाद में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वेडनसडे को बरेली में मतदान शुरू होते ही महिलाओं ने घरों में रोजाना के कामकाज निपटाने के बजाए अपने हक का इस्तेमाल करने को तरजीह दी। महिलाएं सुबह 7 बजे से ही अपने एरिया के पोलिंग बूथों पर पहुंच गई और लंबी कतारों में लगकर अपना मतदान किया।

मुस्लिम महिलाएं भी रही आगे

विस चुनाव में वोट का फर्ज निभाने में मुस्लिम महिला वोटर्स भी पीछे नहीं रही। पिछले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में वोट देने में पिछड़ी मुस्लिम महिलाओं ने इस बार वेडनसडे को घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ पहुंचने का जज्बा दिखाया। कैंट विधानसभा क्षेत्र के आजाद इंटर कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिला वोटर्स सुबह से ही झुंड बनाकर पहुंचने लगी। महिलाओं ने बताया कि इस बार घरेलू कामकाज व चूल्हे चौके की जिम्मेदारियों की बजाय वोट देने को अहमियत दी। मुस्लिम महिलाओं के इस बदले रुख को पुरुषों ने भी सराहा।

----------------------------

Posted By: Inextlive