यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देश के नामचीन उद्योगपतियों द्वारा अपनी निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : यूपी इंवेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का काउंट डाउन शुरू हो गया है। रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में देश के नामचीन उद्योगपतियों द्वारा अपनी निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। निवेश का यह मानसून यूपी को 65 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं से सराबोर करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को भी तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 में 292 कंपनियों द्वारा निवेश किया जाना है। सोशल मीडिया पर मची धूम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर देश के नामी उद्योगपतियों में भी खासा उत्साह है। इस सेरेमनी में अपनी निवेश परियोजनाओं के शुभारंभ को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेश भी प्रसारित करने शुरू कर दिए है जिसे यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी प्रचारित किया जा रहा है। इनमें फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति, एचसीएल टेक्नोलॉजीस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, मेदांता के सीएमडी डॉ। नरेश त्रेहन, जैकसन ग्रुप के चेयरमैन समीर गुप्ता, पेप्सिको के प्रेसिडेंट और सीईओ अहमद अल शेख आदि शामिल हैं। यूपी सरकार ने इस बार भी मेहमानों के आतिथ्य के लिए खास इंतजाम किए हैं। किस सेक्टर में कितना निवेशइलेक्ट्रानिक्स- 31 फीसदरिनीवेबल इनर्जी- 16 फीसदइंफ्रास्ट्रक्चर5 12 फीसद


मैन्युफैक्चरिंग- 8 फीसदहाउसिंग- 10 फीसदआईटी- 5 फीसदफूड प्रोसेसिंग- 8 फीसदइन क्षेत्रों में होगा निवेशपश्चिमांचल- 54 फीसदमध्यांचल- 19 फीसदपूर्वांचल - 13 फीसदबुंदेलखंड- 4 फीसदअन्य लोकेशन- 10 फीसदटॉप निवेशकवीवो मोबाइल- 7429 करोड़टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड- 2751 करोड़सैमसंग- 2000 करोड़सनलाइट फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड- 1550 करोड़एनटीपीसी- 1225 करोड़जीसी इंटरनेशनल- 1200 करोड़मेदांता हॉस्पिटल- 1100 करोड़हायर इंडिया- 1017 करोड़एसएस टेक्नो पार्क- 1000 करोड़एज्योर पावर- 1000 करोड़एबीए कॉर्प- 1000 करोड़

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari