फरवरी माह में होने वाली इंवेस्टर्स समिट की सफलता के लिए योगी सरकार ने दिल्ली के बाद सोमवार को बंगलूरू में भी रोड शो का आयोजन किया. इस रोड शो में बायोकॉन समेत कई उद्यमियों ने यूपी में निवेश करने की इच्छा जताई. प्रदेश सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगलूरू के होटल ताज वेस्ट एंड में रोड शो से उद्यमियों और संभावित निवेशकों का आहवान किया. बायोकान की सीईओ किरन मजूमदार ने खासकर ई-प्राइमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रुचि दिखाते हुए कहा कि बायोटेक स्टार्टअप उद्यमियों हेतु यूपी महत्वपूर्ण प्रदेश है. इसके अलावा उन्होंने गोरखपुर समेत यूपी के अन्य जिलों में सर्वे के बाद ई-हेल्थकेयर सेंटर के पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की मंशा जाहिर की. यही नहीं क्षेत्र में इन्क्यूबेर्टस एवं उद्यमियों का आहवान करने हेतु अभियान चलाने का सुझाव भी दिया.


आईटी पार्क डेवलप करें प्राइवेट सेक्टर्स


औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने निवेशकों और उद्यमियों  का आह्वान किया है कि वे यूपी के चयनित निजी क्षेत्र में आईटी पार्क विकसित करने में इंवेस्ट करें. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिये स्टार्टअप कार्पस फंड की सीमा सौ करोड़ से बढ़ाकर एक हजार करोड़ कर दी है. नयी नीति लागू होने से पहले ब्याज स्वरूप ड्यूटी, इलेक्ट्रीसिटी में छूट, भविष्य निधि की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति, विद्युत बिलों में छूट और स्व-प्रमाण की व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने आईटी व इलेक्ट्रानिक्स निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज भी देने की घोषणा की है. वहीं आईडीसी अनूप चंद्र पांडे ने बताया कि नयी औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को भूमि तकनीक तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. यूपी सरकार ने सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु स्थापित होने वाले प्लान्ट्स को विशिष्ट उद्योग का दर्जा दिया है. वहीं यूपी इंवेस्टर्स समिति-2018 के अन्तर्गत एनआरआई के लिए अलग से सत्र भी रखा गया है, जिसमें उन्हें निवेश संबंधी क्षेत्रों की समस्त जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी.ये रहे रोड शो में मौजूद

एकाक्गा टेक्नालोजी के प्रवीन कुमार, ईटीजीआई ग्रुप के डॉ. रायचन्द्र चेनराज, सैनफार्ड ग्रुप के डेनिस एबेनेजर, आरेकल ग्रुप के असलेसा एवं देवाप्रिया, स्टार इंटरनेशनल के रविंद्र घोडे, आईबीएन के अमीर साहुल, सनमोक्ष एनर्जी के अशोक दास, टोयोटा किर्लोस्कर के शेखर विश्वनाथन, विप्रो लिमिटेड के हरि प्रसाद हेगड़े, भारत इलेक्ट्रानिक्स के एमबी गोतमा, उबर इंडिया की लावन्या सिंह, अलफेमर्स के डी. चंद्रशेखर, यूफोरिया ग्लोबल के शरद दीक्षित, एकलॉग इंडिया के रघु, एजवुड वेंचर्स ग्रुप के देवेंद्र वर्मा, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट आर्गनाईजेशन के बीजी केशवमूर्ति, ओला इंडिया के प्रणय जीवर्जका, एरिन कंसलटेंट्स के साई प्रकाश, नीटर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन के स्टीफेन लुईस, सेवा स्विचगियर के श्रीमान भाष्यम, बिजनेस स्वीडेन के अंजली भोला भार्गव, वॉल्वो इंडिया के कमल बाली आदि रोड शो में मौजूद रहे.

Posted By: Mukul Kumar