सरकार ने बच्चियों की पढ़ाई के लिए बड़ी योजना लागू करने का फैसला किया है.

-सीएम योगी आदित्यनाथ ने की योजना की शुरुआत

-गवर्नमेंट समेत सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मांगी गई पात्र बच्चियों की संख्या

गोरखपुर (ब्यूरो)।  कन्या सुमंगला योजना के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक होने तक 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार की बच्चियों को मिल सकेगा। इसके लिए गोरखपुर के सभी गवर्नमेंट समेत सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों से पात्र बच्चियों की संख्या मांगी गई है। 3 लाख रुपए सालान कमाने वाले इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के जरिए सरकार निम्न मध्यम वर्ग के लगभग सभी परिवारों तक पहुंच सकेगी.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

कन्या सुमंगला योजना के नाम से शुरू की जाने वाली इस योजना में बच्चियों को जन्म से लेकर स्नातक तक इसका लाभ मिलेगा। योजना का लाभ पाने के लिए पात्र परिवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

पात्र होने के लिए जरूरी नियम

-लाभार्थी परिवार यूपी का निवासी हो।

-लाभार्थी की अधिकतम सालाना आय 3 लाख हो।

- किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों को ही योजना का लाभ मिलेगा

-यदि विधि नियमों का पालन करते हुए किसी बच्ची को गोद लिया गया हो तो उसे भी लाभ मिल सकेगा.

 

इस तरह मिलेगी सहायता

-जन्म पर- 2 हजार रुपए

-एक वर्ष का टीकाकरण पूरा होने पर- 1 हजार रुपए

-कक्षा-1 में प्रवेश पर- 2 हजार रुपए

-कक्षा-6 में प्रवेश पर- 2 हजार रुपए

-कक्षा- में प्रवेश पर- 3 हजार रुपए

-स्नातक या दो वर्षीय कोई डिप्लोमा कोर्स पर- 5 हजार रुपए

शासन की मंशा के अनुसार शुक्रवार से ये योजना शुरू कर दी है। पात्र परिवार ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

बीएन सिंह, बीएसए

Posted By: Inextlive