प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के लिए संवेदना जताते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव आज उत्‍तराखंड को 25 करोड़ रुपये सहायता की घोषणा की है.


हरसंभव मदद का आश्वासनसीएम ने कहा कि यूपी सरकार उत्तराखंड में हरसंभव मदद करेगी. बचाव कार्य से लेकर अन्य राहत कार्य के लिए यूपी से जो भी मदद की दरकार होगी उनकी सरकार इसके लिए हमेशा तैयार है. फिलहाल राज्य सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.75,000 से ज्यादा फंसेप्राकृतिक कहर से उत्तराखंड में पिछले एक सप्ताह में 100 से ज्यादा लोगों के मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है. 75,000 से ज्यादा लोग उत्तराखंड के अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर चारधाम यात्रा के रूट में फंसे हैं. वे सभी तीर्थयात्रा के लिए यहां आए थे. मंदाकिनी और अलकनंदा नदियों में राज्य के तमाम दुकानें, होटल, बिल्डिंग और पुल बह गए हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh