योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स यूपीएसएसएफ के गठन के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपीएसएसएफ पर प्रदेश के महत्वपूर्ण सरकारी बिल्डिंग कार्यालय और औद्योगिक संस्थानों के सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।


लखनऊ (आईएएनएस)। प्रदेश में इस फोर्स का निर्माण सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की तर्ज पर किया गया है। यह भी उसी प्रकार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थान, कोर्ट, धार्मिक स्थल, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा में काम करेगी। निजी कंपनियां भी यूपीएसएसएफ की सुरक्षा ले सकेंगी। हालांकि यूपीएसएसएफ की सुरक्षा पाने के लिए निजी कंपनियों को भुगतान करना होगा। हाई कोर्ट के निर्देश पर फोर्स का गठनइस फोर्स का मुख्यालय लखनऊ में होगा। यूपीएसएसएफ का मुखिया एडीजी स्तर का अधिकारी होगा। शुरुआत में इस फोर्स की पांच बटालियनें बनाई जाएंगी। इस फोर्स का गठन इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर किया गया है। पिछले दिसंबर कोर्ट परिसर में हिंसा होने के बाद उच्च न्यायालय ने फोर्स के गठन का निर्देश सरकार को दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्देश के आधार पर इस फोर्स के गठन का मसौदा तैयार किया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh