यूपी इनवेस्‍टर्स समिट 2018 में 'वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट' छाया रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन में 'वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट' की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए राज्‍य को केंद्र सरकार से अतिरिक्‍त लाभ दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि इस योजना के तहत करोड़ों रुपये के निवेश पर एमओयू पर साइन हुए हैं। वे खुद इन योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए काम करेंगे। आइए जानते हैं इस योजना के तहत किस जिले में किस प्रोडक्‍ट को बढ़ावा दिया जाएगा।


4.28 लाख करोड़ रुपये के 1045 एमओयू साइनसीएम योगी ने बताया कि समिट में अब तक 4.28 लाख रुपये के 1045 एमओयू पर साइन हो चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में लघु एवं सूक्ष्म उद्योग का बहुत बड़ी हिस्सेदारी है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने और स्थानीय उत्पादों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोक्ट स्कीम की योजना शुरू की गई है। सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि वे इन योजनाओं को जमीन पर हर हाल में क्रियान्वित करने के लिए खुद निगरानी रखेंगे।प्रमुख शहर और वहां के फेमस प्रोडक्ट1- शहर और फेमस उत्पाद2- अलीगढ़ : ताला और हार्डवेयर3- अम्बेडकरनगर : पावरलूम4- अमेठी : बिस्कुट5- आगरा : लेदर प्रोडक्ट6- आजमगढ़ : ब्लैक पाटरी7- इटावा : आलू प्रो​सेसिंग8- इलाहाबाद : अमरूद प्रोसेसिंग


9- उन्नाव : जरी जरदोजी10- एटा : घुंघरू, घंटी11- औरैया : देसी घी12- कन्नौज : इत्र13- कासगंज : जरी जरदोजी14- कानपुर नगर : लेदर प्रोडक्ट15- कुशीनगर : काष्ठ कलाकृतियां16- कौशाम्बी : केला प्रोसेसिंग17- गाजियाबाद : इंजीनियरिंग गुड्स18- गोंडा : दालहन प्रो​सेसिंग19- गोरखपुर : टेराकोटा20- गौतमबुद्धनगर : रेडीमेड गारमेंट्स

21- देवरिया : प्लास्टिक के तोरण द्वार22- पीलीभीत : बांसुरी23- प्रतापगढ़ : आंवला प्रोसेसिंग24- फर्रुखाबाद : ब्लॉक प्रिंटिंग25- फिरोजाबाद : कांच की चूडि़यां26- फैजाबाद : गुड़ और उससे जुड़े उत्पाद27- बदायूं : जरी जरदोजी28- बरेली : जरी जरदोजी29- बलरामपुर : दालहन प्रो​सेसिंग30- बलिया : बिंदी31- बहराइच : गेंहू के डंठल की कलाकृतियां32- बांदा : सजर स्टोन क्राफ्ट33- बाराबंकी : गमछा और दुपट्टा34- बागपत : हथकरघा35- बुलंदशहर : पॉटरी36- मऊ : पावरलूम37- मथुरा : बाथरूम फिटिंग्स38- महाराजगंज : फर्नीचर39- महोबा : गौरा स्टोन क्राफ्ट40- मुरादाबाद : मेटल क्राफ्ट41- मेरठ : खेल के सामान42- मैनपुरी : तारकशी43- चित्रकूट : लकड़ी के खिलौने44- जालौन : हैंडमेड पेपर45- झांसी : सॉफ्ट ट्वायज46- रायबरेली : काष्ठ कलाकृति47- ललितपुर : कृष्ण की मूर्ति48- लखनऊ : चिकन कारीगरी49- लखीमपुर खीरी : ट्राइबल क्राफ्ट50- शाहजहांपुर : जरी जरदोजी51- सुलतानपुर : मूंज के बने फर्नीचर52- सिद्धार्थनगर : काला नमक और चावल प्रो​सेसिंग53- सीतापुर : दरी54- संतकबीर नगर : पीतल के बर्तन55- हमीरपुर : जूती56- हरदोई : डेरी उत्पाद57- हाथरस : हींग प्रोसेसिंग

58- हापुड़ : होम फर्निशिंग

Posted By: Satyendra Kumar Singh