Meerut : 21 से 24 नवंबर तक भामाशाह पार्क में होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबला खेलने के लिए तमिलनाडु और यूपी की टीम रविवार को मेरठ पहुंच गई. तमिलनाडु की टीम जहां शाम को पहुंची वहीं यूपी की टीम देर रात पहुंची.


तमिलनाडु का जोरदार स्वागत हरिद्वार बाईपास स्थित ब्रावुरा होटल में तमिलनाडु की टीम शाम करीब 4 बजे पहुंची। टीम कागजों में यूपी से मजबूत नजर आ रही है। टीम में कई बड़े नाम शामिल हैं जो टीम इंडिया का हिस्सा हैं। इनमें कप्तान लक्ष्मीपति बालाजी, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, अभिनव मुकुंद, मुरली विजय और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक तमिलनाडु की टीम का हिस्सा हैं। जबकि अंडर-19 वल्र्डकप विजेता टीम के बाबा अपराजित भी हैं जो रणजी में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि टीम के लीड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के टीम इंडिया से जुडऩे के कारण स्पिन की कमान ऑफ स्पिनर मालोलन रंगराजन पर होगी। जिनका साथ लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर ओशिक श्रीनिवास देंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाजी की कमान खुद कप्तान बालाजी, सुनील सैम, एम। मोहम्मद, अश्विन क्रिस्ट और जे। कौशिक पर होगी। देर शाम पहुंचे मुरली विजय


मुंबई में सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट का हिस्सा होने के कारण मुरली विजय तमिलनाडु टीम के साथ नहीं आ सके। वह सीधे मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे, जहां से देर शाम मेरठ पहुंचे। यूपी भी कम नहीं

उत्तर प्रदेश की टीम भी देर रात गढ़ रोड स्थित हारमनी होटल पहुंच गई। मेरठ पहुंची टीम में टीम इंडिया में शामिल होने के कारण सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार नहीं हैं, लेकिन पिछले दो मैचों में बड़ोदा से जीत और सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने के कारण टीम के हौसले बुलंद हैं। टीम में सबसे भरोसेमंद और टीम की द वॉल मेरठ के परविन्दर सिंह हैं, जो अपनी पिछली तीन पारियों में दो शतक ठोक चुके हैं। इसके अलावा टीम में मुकुल डागर, तन्मय श्रीवास्तव जैसे ओपनर्स हैं, तो कैफ जैसे एक्सपीरियंस बल्लेबाज हैं। वहीं आरिश आलम के खराब प्रदर्शन के बाद मेरठी उमंग शर्मा को अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की उम्मीद है। यूपी और स्पिन की कमान एक बार फिर पीयूष चावला संभालेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी का दारोमदार आरपी सिंह, अंकित राजपूत, इम्तियाज अहमद पर होगा। प्रवीण कुमार इंजर्ड होने के कारण लगातार दूसरे साल मेरठ में रणजी मैच मिस करेंगे। पीयूष की शादी postpone मेरठ में होने वाले रणजी मैच के कारण पीयूष चावला का मैच खेलना मुमकिन नहीं नजर आ रहा था, लेकिन पीयूष की शादी अब 29 नवंबर को मुरादाबाद में होगी। ऐसे में पीयूष टीम में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा सकेंगे।  आज से होगी प्रैक्टिस

दोनों ही टीम आज से भामाशाह पार्क में प्रैक्टिस करेंगी। तमिलनाडु की टीम जहां सुबह के सत्र में मैदान पर पसीना बहाएगी, तो वहीं यूपी की टीम दोपहर के सेशन में तैयारियों में जुटेगी। ये हैं दोनों ही टीम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशनपीयूष चावलामो.कैफपरविंदर सिंहमुकुल डागरतन्मय श्रीवास्तवआरिश आलमप्रशांत गुप्ताउमंग शर्माआमिर खानआरपी सिंहअंकित राजपूतइम्तियाज अहमदप्रवीण गुप्ताएकलव्य द्विवेदीतमिलनाडु की टीमलक्ष्मीपति बालाजी सुब्रमण्यम बद्रीनाथअभिनव मुकुंदमुरली विजयबाबा अपराजितआर प्रसन्नादिनेश कार्तिक विजय शंकरओशिक श्रीनिवासअरुण कार्तिकमालोलन रंगराजनबी। इंद्रजीतसुनील सैमएम। मोहम्मदयू। सुशीलए। अश्विन क्रिस्टजे। कौशिक

Posted By: Inextlive