यूपी में एक पत्रकार की हत्या के बाद योगी सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

नई दिल्ली (एएनआई)। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। अब तो यह स्थिति आ गई है जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले और मीडिया कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। मायावती ने योगी सरकार पर निशाना तब साधा, जब सोमवार को बलिया में एक हिंदी चैनल के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मायावती ने यहां एएनआई से कहा, 'उत्तर प्रदेश राज्य में, अपराध दर हर दिन बढ़ रही है। अब, स्थिति आ गई है जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, और हमारे मीडिया कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है। यह दर्शाता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। &य&य

भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या
पुलिस के अनुसार, पत्रकार की हत्या के मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कथित रूप से किसी पुराने विवाद को लेकर गोली मार दी गई थी। डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे ने कहा था, 'बलिया में, रतन सिंह नामक एक पत्रकार की हत्या कर दी गई। तीन प्रमुख अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। हालांकि मृतक एक पत्रकार था। इस घटना में पत्रकारिता से संबंधित कुछ भी शामिल नहीं है। यह पूरी तरह से भूमि विवाद के बारे में है।'

नीट और जेईई एग्जाॅम को लेकर यह बोली मायावती
सितंबर में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) परीक्षा के बारे में बोलते हुए, मायावती ने अधिकारियों से परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी सावधानी बरतने का आग्रह किया। मायावती ने कहा, 'मैं NEET और JEE के लिए उपस्थित होने वाले लाखों छात्रों को अपने सर्वोत्तम प्रयासों में लगाने और परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कहना चाहूंगी। इसके अलावा, मैं संबंधित अधिकारियों से सभी सावधानियों को बरतने और कोरोना के बीच परीक्षा के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कहना चाहूंगी।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari