लखीमपुर खीरी कांड को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दाैरान सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जजों से जांच कराने और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की भी मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका गांधी वाड्रा भी माैजूद रहीं।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। इस दाैरान खीमपुर खीरी कांड में सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा न्यायाधीशों द्वारा स्वतंत्र जांच की मांग को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। प्रतिनिधिमंडल ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की भी मांग करते हुए आरोप लगाया कि उनके साथ राज्य मंत्री के पद पर होने से इस मामले में एक स्वतंत्र जांच संभव नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी शामिल थे।लखीमपुर हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी
बता दें कि कांग्रेस लगातार लखीमपुर हिंसा मामले में न्याय की मांग कर रही है। तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कई किसान संघों के एक निकाय संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने इस घटना के संबंध में एक बयान जारी किया था और आरोप लगाया था कि चार किसानों में से एक की गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अन्य को कथित तौर पर उनके काफिले के वाहनों ने कुचल दिया था। अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं थाहालांकि एसकेएम के आरोपों का खंडन करते हुए, गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि उनका बेटा मौके पर मौजूद नहीं था, उन्होंने कहा कि कुछ बदमाश विरोध कर रहे किसानों के साथ मिल गए और कार पर पथराव किया, जिससे 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' हुई। उनके बेटे को जबरन इस मामले में जोड़कर इसके राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। वहीं आशीष मिश्रा ने भी आरोपों का खंडन किया और घटना के स्थान पर अपने न होने की बात कही है।

Posted By: Shweta Mishra