आज राजनीति के मैदान में कुछ नेताओं ने सोच ही लिया है कि उन्‍हें बेतुके बयान देकर ही चर्चा में रहना है. वे कब कहां किसको और क्या बोल जाए ये कोई नहीं जानता. इसका ताजा उदाहरण उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिला जहां यूपी के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी के नेताओं को मोदी की 'नजायज औलाद' बता डाला. इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी को देश का 'सबसे बड़ा झूठा' कहने से भी नहीं चूके.

नाराजगी के चलते ये बयान दिया
ओम प्रकाश सिंह उत्तर प्रदेश की सरकार में पर्यटन मंत्री हैं. हालांकि वे अक्सर ही अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में आते हैं, लेकिन इस बार तो इन्होंने हद ही कर दी जब पीएम मोदी पर निशाना साध दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ विकास के दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत में वो विकास का कोई भी काम नहीं कर रहे हैं. ओम प्रकाश सिंह ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा फंड जारी किए जाने में कथित देरी से नाराजगी के चलते ये बयान दिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा और कुछ अधिकारियों से मिला था. मैंने उन लोगों से विकास के लिए फंड जारी करने का आग्रह भी किया. इस दौरान उनसे कहा भी था कि हम सब विकास के लिए कोशिश कर रहे हैं, बावजूद इसके केंद्र सरकार ने हमारी एक न सुनी और हमारे फंड रोक दिए.

क्षेत्रों का विकास कार्य धीमा चल रहा
ऐसे में साफ है कि इन बीजेपी नेताओं मतलब कि मोदी की इन नाजायज औलादों की भी विकास करने की कुछ जिम्मेदारी बनती है. हालांकि अभी तक पीएम मोदी या फिर बीजेपी के नेताओं की ओर से इस बयान पर को प्रतिक्रिया नहीं आयी है. बताते चलें कि ओम प्रकाश सिंह गाजीपुर जिले के जमनिया विधासभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वर्ष 2014-15 में कोई भी फंड रिलीज नहीं किया गया. इसके अलावा बीते काफी समय से यूपी सरकार के लिए जारी फंड को भी रोका जा रहा है. जिससे यूपी के पर्यटन क्षेत्रों का विकास कार्य धीमा चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार की इस उदासीनता के लिए यूपी के सभी सांसदों को पत्र लिखूंगा और उनसे जवाब मांगूंगा, पूछुंगा की यह सब करने की वजह क्या है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh