Covid In Up : कोविड के मामले बढ़ने से यूपी व दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है। यूपी सरकार ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी और निजी अस्पतालों को 'अलर्ट मोड' पर रखा है। वहीं दिल्ली सरकार शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में तेजी के बीच कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेगी।


लखनऊ / नई दिल्ली (आईएएनएस / पीटीआई)। Covid In Up : भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसे राज्य भी अलर्ट हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और सरकारी और निजी अस्पतालों को 'अलर्ट मोड' पर रखा है। सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाए। अस्पतालों में रसद, दवाएं, पीपीई (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) किट, दस्ताने, मास्क और उपकरण, ऑक्सीजन प्लांट और कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि समर्पित अस्पताल और वार्ड तुरंत सक्रिय हों। इसके साथ ही जिन जगहों पर कोविड के मामले सामने आए हैं, वहां सैंपलिंग टेस्टिंग के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके बाद सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजे जाएंगे।

दिल्ली सीएम आज करेंगे बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मामलों में तेजी के बीच कोविड-19 स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साैरभा भारद्वाज ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने घोषणा की कि केजरीवाल समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि केजरीवाल को पिछले सप्ताह सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में आयोजित मॉक ड्रिल के परिणामों से अवगत कराया जाएगा और अन्य राज्यों द्वारा किए गए उपायों से भी मामलों में वृद्धि देखी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 12.48 प्रतिशत की सकारात्मक दर के साथ 295 नए कोविद मामले दर्ज किए गए।

Posted By: Shweta Mishra