उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार तड़के एन्काउंटर में एक आरोपी को मार गिराया। उस पर हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह के मर्डर का आरोप था।


लखनऊ (आईएएनएस)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह के मर्डर के आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा को यूपी पुलिस ने एक मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ सोमवार की सुबह 2.30 बजे हुई।हथियार बरामद कराने ले गई थी पुलिसउत्तर प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस गिरधारी को गोमती नगर में विभूति खंड के खड़गपुर इलाके में एक हथियार बरामद कराने ले गई थी। उस हथियार का पिछले महीने 6 जनवरी को अजीत सिंह की हत्या में इस्तेमाल किया गया था।सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर छीन भागामौके पर ले जाते वक्त गिरधारी ने एक सब इंस्पेक्टर को धक्का देकर उसकी रिवाल्वर छीन कर रेलवे लाइन पार भागने की कोशिश की। पुलिस टीम के अन्य सदस्यों ने उसका पीछा किया और उसे मार गिराया।मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल


पुलिस फायरिंग में घायल गिरधारी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गिरधारी के साथ मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या का मुख्य अभियुक्त

6 जनवरी को गोमती नगर में हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या में गिरधारी मुख्य अभियुक्त था। गिरधारी को 11 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। वह 13 से 16 फरवरी तक पुलिस हिरासत में था। पुलिस उससे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कराने ले गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh