यूपी पुलिस की कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा-2018 मध्य जून में कराई जाएगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा 15 जून के बाद कभी भी कराई जा सकती है। इसका शिड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा। दारोगा भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने से हुई फजीहत को देखते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड ने व्यापक तैयारियां की हैं। वहीं दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।

- ऑफ लाइन परीक्षा के लिये नई कंपनी को दी गई जिम्मेदारी
- पेपर लीक होने से बचाने के लिये सुरक्षा के लिये व्यापक इंतजाम
22.67 लाख अभ्यर्थी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस में स्टाफ की कमी को देखते हुए पुलिस कॉन्सटेबल के 41 हजार 520 पदों के लिये भर्ती की घोषणा की गई थी। इनके लिये प्रदेश भर से 22.67 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वर्ष 2017 में आयोजित की गई दारोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से इस बार पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्सटेबल परीक्षा ऑफलाइन रखी। इतना ही नहीं, इस बार परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी भी बदल दी गई। भर्ती बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने परीक्षा आयोजन की तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली हैं। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि परीक्षा 15 जून के बाद आयोजित होगी। हालांकि, परीक्षा के लिये कितने केंद्र बनाए जाएंगे, इसे कौन सी कंपनी आयोजित करेगी, इस पर पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
 
दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने
दिसंबर, 2017 में आयोजित की गई दारोगा भर्ती ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है और इसे इसी महीने के आखिर तक जारी कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि दारोगा के 3307 पदों के लिये वर्ष 2017 में 17 जुलाई से 31 जुलाई के बीच ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। पर, परीक्षा का पेपर लीक हो गया। जिसे लेकर खूब हंगामा मचा था। इसके बाद यह परीक्षा दोबारा 12 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच कराई गई। जिसका रिजल्ट तैयार हो गया है। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा ने बताया कि पदों के सापेक्ष डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन व शारीरिक मानक जांच के लिये बुलाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।

कर्नाटक में आज कुमारस्वामी लेंगे सीएम तो जी परमेश्वर लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

कानपुर जहरीली शराब कांड : आबकारी उपायुक्त समेत चार अधिकारी सस्पेंड

Posted By: Shweta Mishra