एक मासूम शरारत की सजा के तौर पर उत्तर प्रदेश के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे़ को यहां की पुलिस ने जेल भेज दिया क्योंकि उससे प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान खफा हो गए थे.


उत्तर प्रदेश के रामपुर की पुलिस ने 11वीं के एक स्टूडेंट को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. पता चला है कि बरेली के बड़े स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे पर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान के अगेंस्ट फेसबुक पेज पर कुछ आपत्तिजनक चीजें लिख कर पोस्ट करने के आरोप लगे है. पुलिस ने इस छात्र को सोमवार सुबह उसके घर से अरेस्ट करके गंज कोतवाली थाने के लॉक अप में रखा था. इस बारे में कोतवाली के एसएचओ दिनेश कुमार शर्मा का कहना है कि पोस्ट में एक विशेष समुदाय के बारे में आपत्तिजनक लेंग्वेज में कुछ बातें कही गई थीं. इसके साथ मंत्री महोदय आजम खान के बारे में भी गलत सलत लिखा गया था. अभी ये पता नहीं चला है कि गिरु्तार किए गए स्टूडेंट की उम्र कितनी है.


स्टूडेंट के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा 44ए और आईपीसी के सेक्शान 153 ए, 504 और 505 के तहत मामला रजिस्टंर किया गया है. पुलिस ने मंडे शाम को बच्चे को उसके घर पर रेड मार कर अरेस्ट किया और ट्यूजडे को अडिशनल चीफ जूडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने बच्चे को 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया है.

इस बीच कोर्ट में छात्र के फेमिली मेंबर्स ने कहा कि पुलिस ने उन्हें धोखा दिया है उन्होंरने बच्चे को ले जाते समय कहा था कि फेसबुक पर उसने कुछ गलत पोस्ट अपलोड करे थे जिसके लिए उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं. बाद में उसे मंत्री महोदय के सामने पेश करके छोड़ दिया जाएगा पर उन्होंने उसे अरेस्ट कर लिया गया. परिवार के लोगों का ये भी कहना है कि बच्चे ने वह पोस्ट अपलोड नहीं की थी, बस कहीं और से शेयर किया था. बच्चे के खिलाफ आजम खान के मीडिया इंचार्ज फसाहत अली ने एफआईआर फाइल की थी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth