Atiq Ahmed Wife : यूपी पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को पकड़ने के लिए अब इनाम दोगुना कर दिया है। कहा जाता है शाइस्ता भी अतीक जितनी ही खूंखार है। अतीक के जेल जाने के बाद उसने ही जरायम की दुनिया की कमान संभाल रखी। यहां जानें उसके बारे में कुछ खास बातें...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Atiq Ahmed Wife : उमेश पाल हत्याकांड में जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है। वह भी प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। कहा जाता है कि अतीक अहमद के जेल जाने के बाद उसकी पत्नी शाइस्ता ने उसके गैंग की कमान संभाल रखी है। माना जा रहा है कि उसने ही उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश तैयार की थी।

यहां जानें शाइस्ता परवीन काैन है
शाइस्ता परवीन का जन्म और पालन-पोषण एक कांस्टेबल परिवार में हुआ था। उसका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। वह एक मुस्लिम है और इस्लाम धर्म का पालन करती है। वह बहुजन समाज पार्टी की सदस्य हैं। शाइस्ता परवीन ने गैंगस्टर अतीक अहमद से 1996 में शादी कर ली। अतीक व शाइस्ता को अली, उमर अहमद, असद, अहज़ान और अबान सहित पांच बच्चे हैं।

शाइस्ता परवीन भी खूंखार है
अतीक अहमद के आतंक का शिकार हो चुके प्राॅपर्टी डीलर जीशान ने हाल ही में शाइस्ता को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उसने कहा कि अगर अतीक अहमद खूंखार है तो उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी कम नहीं है। वह बहुत शातिर है। खुद रंगदारी वसूलने के साथ ही लोगों को धमकाती है। इतना ही नहीं जो लोग उसकी बात नहीं मानते गुर्गों के जरिये प्रताड़ित भी कराती है।

शाइस्ता की फोटो न होने से दिक्कत
अतीक अहमद प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। शाइस्ता भी उसकी हत्या में एक प्रमुख संदिग्ध है। कहा जा रहा है कि पुलिस के पास शाइस्ता की फोटो नहीं थी जो उसकी गिरफ्तारी में सबसे बड़ी बाधा थी। हाल ही में पुलिस को उसकी शादी के एल्बम में एक फोटो मिली जो अब शाइस्ता को अरेस्ट करने की प्रक्रिया में उसकी मदद करेगी।

परिवार को बचाने में जुटी शाइस्ता
सूत्रों के मुताबिक पुलिस अभी भी नहीं जानती कि शाइस्ता कहां अंडरग्राउंड है। माना जा रहा है कि वह पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भाग गई है लेकिन यह भी हो सकता कि वह यूपी या किसी अन्य राज्य में हो। हालांकि शाइस्ता अपने वकीलों से नियमित संपर्क में रही। वह खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए देश की विभिन्न अदालतों में याचिका दायर कर रही है।

Posted By: Shweta Mishra