ट्विटर की वेबसाइट पर भारत के नक्‍शे के साथ छेड़छाड़ किए जाने के मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। टि्वटर ने भारत के नक्‍शे के साथ छेड़छाड़ कर जम्‍मू कश्‍मीर-लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है।


नोएडा (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़ को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। दक्षिणपंथी बजरंग दल के एक पदाधिकारी पश्चिमी यूपी के संयोजक प्रवीण भाटी की शिकायत के आधार पर सोमवार शाम खुर्जा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और न्यूज पार्टनरशिप की प्रमुख अमृता त्रिपाठी को आरोपी बनाया गया है, जिन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 74 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से प्रकाशन) के तहत आरोप भी लगाए गए हैं।

जम्‍मू कश्‍मीर-लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया
ट्विटर की वेबसाइट पर भारत के नक्‍शे के साथ छेड़छाड़ की गई है जिसमें जम्‍मू कश्‍मीर-लद्दाख को अलग देश के तौर पर दिखाया गया है। वेबसाइट के करियर सेक्शन में 'ट्वीप लाइफ' शीर्षक के तहत गलत नक्‍शा दर्शाया गया है। इस पर नेटिजंस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है जो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस पर विरोध शुरू होते ही ट्विटर ने सोमवार शाम उस नक्शे को हटा दिया था। बजरंग दल के पश्चिमी यूपी के संयोजक प्रवीण भाटी ने शिकायत में कहा, इस कृत्य ने मेरे सहित भारतीयों की भावनाओं को आहत किया है। यह कोई पहली बार नहीं है। इसके पहले भी ट्विटर ने लेह को चीन का हिस्सा बताया था। इस पर भी काफी हंगामा हुआ था।

Posted By: Shweta Mishra