आरक्षण के मसले पर हुए विवाद के समाप्त होने के बाद अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग गाड़ी पटरी पर लाने में जुट गया है. विवादित प्रस्ताव वापस लेने के बाद निरस्त हुए पीसीएस मुख्य परीक्षा 2011 का परिणाम शीघ्र घोषित करने को लेकर कवायद तेज हो गई है. आयोग चेयरमैन ने इस बावत संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आयोग की कोशिश है कि अब इस तरह की गलती न दोहराई जाए.


मामले में कोताही बरतने पर कार्रवाईचेयरमैन ने संबंधित अधिकारियों को कोई भी प्रस्ताव लाने से पहले उस पर विधिक राय लेने को कहा है. साथ ही स्पष्ट किया है कि मामले में कोताही बरतने पर कार्यवाही होगी. परीक्षा सेल की इस सप्ताह प्रस्तावित बैठक में लंबित लोअर सबार्डिनेट 2008, 2009 मुख्य परीक्षा, पीसीएस 2012 मुख्य, पीसीएस 2013 प्री व पीसीएस जे 2013 प्री परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने पर मंथन होगा. परीक्षा सेल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित परीक्षा परिणामों को घोषित करने में आ रही अड़चनों के बारे में स्थिति स्पष्ट करें. लोअर परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं
परीक्षा सेल को समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2013 की तिथि शीघ्र घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं. चेयरमैन ने लोअर सबार्डिनेट 2013 परीक्षा को लेकर हो रहे विलंब की जानकारी भी तलब की है. बैठक में इस पर चर्चा होगी. लोअर परीक्षा का विज्ञापन अभी तक जारी नहीं हुआ है. आयोग चेयरमैन की ओर से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि छात्रों की शिकायतों के निस्तारण को लेकर की जाने वाली कार्यवाही में तेजी लाएं. इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी करें.

Posted By: Satyendra Kumar Singh